CG News: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल व्दारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

रायपुर: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल एवं “उम्मीद - एक पहल” सेक्रो रायपुर मंडल के तत्वावधान में (Under aegis of SECRWWO Raipur) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के स्टेशन के कुलियों, सभी विभागों के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी स्टेशन के वेंडर्स, सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Update: 2025-09-06 09:02 GMT

रायपुर: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल एवं “उम्मीद - एक पहल” सेक्रो रायपुर मंडल के तत्वावधान में (Under aegis of SECRWWO Raipur) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के स्टेशन के कुलियों, सभी विभागों के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी स्टेशन के वेंडर्स, सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन



इस कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य जाँच कराई। शिविर में ऑर्थो, पल्मोनरी मेडिसीन, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन एवं किडनी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की परामर्श दी। साथ ही मरीजों के लिए BMD,ECG शुगर, बी.पी. एवं यूरिक एसिड जैसी महत्वपूर्ण जाँचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं।


इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों के लिये CPR (कार्डियो पल्मानरी रिससिटेशन ) प्रशिक्षण भी रखा गया, जिससे आपात स्थिति में मरीज को जीवनरक्षक सहायता देने की जानकारी दी गई।



श्री मेडिशाईन हाॅस्पिटल के विभिन्न विभागों के चिकित्सक डाॅ सुशील शर्मा हड्डी रोग एवं जोड़प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, डाॅ तुशार बहादुरे, किडनी रोग विशेषज्ञ, डाॅ रंजन पटेल, श्वांस,छाती रोग विशेषज्ञ, डाॅ नेहा पगारे, जनरल मेडिसीन विशेषज्ञ,डाॅ अभिजीत सिंग, जनरल सर्जन एवं इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दयानंद अध्यक्षा सेक्रो शिखा सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के पी काशीपति, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी सहित सेक्रो पदाधिकारी एवं रायपुर रेल मंडल के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



कैंप में आए लोगों ने श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना उनका उद्देश्य है और आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर व जनजागरूकता कार्यक्रम आयाजित किए जात रहेंगे।

Tags:    

Similar News