Shoaib Dhebar FIR: शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब की गुंडा गर्दी! जेल में घुसकर किया गाली-गलौज, FIR दर्ज
Shoaib Dhebar FIR: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में लंबे समय से जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अनवर ढेबर के लाडले बेटे को सेंट्र्ल जेल में बिना अनुमति मुलाकात कक्ष में घुसना भारी पड़ गया. मामले में शोएब ढेबर के खिलाफ FIR दर्ज हो(Shoaib Dhebar FIR) गयी है.
Shoaib Dhebar FIR
Shoaib Dhebar FIR: रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में लंबे समय से जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अनवर ढेबर के लाडले बेटे को सेंट्र्ल जेल में बिना अनुमति मुलाकात कक्ष में घुसना भारी पड़ गया. मामले में शोएब ढेबर के खिलाफ FIR दर्ज हो(Shoaib Dhebar FIR) गयी है. इससे अलावा जेल प्रशासन ने शोएब के प्रवेश पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है.
शोएब ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
शोएब ढेबर के खिलाफ जेल में जबरदस्ती घुसने के मामले में गंज थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके अलावा शोएब ढेबर के जेल में प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है. अगले तीन महीने तक शोएब ढेबर के मुलाकात पर बैन रहेगा. शोएब ढेबर अब सेन्ट्रल जेल में किसी से भी पूरे तीन महीने तक मुलाकात नहीं कर पाएगा. जेल नियमावली के नियम 690 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत यह कार्रवाई की गयी है.
क्या है मामला
दरअसल, शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर लंबे समय से जेल में बंद है. 4 जुलाई को उनका बेटा शोएब ढेबर बिना जेल अधिकारियों की अनुमति के सेन्ट्रल जेल के मुलाकात कक्ष घुस गया था. इस दौरान उसने गाली गलौज भी की.
सहायक जेल अधीक्षक ने बताया गया कि 4 जुलाई की दोपहर 12 से 1 बजे के मध्य अधिवक्ता मुलाकात के दौरान अनवर ढेबर का बेटा शोएब ढेबर मुलाकात कक्ष में तैनात प्रहरी को धौंस दिखते हुए मुलाकात कक्ष में अपने पिता से मिलने जबरदस्ती घुस गया. उसने गालो गलौज भी की. जिससे जेल के सुरक्षा और संचालन व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हुआ. इस घटना की जांच उप जेल अधीक्षक एम.एन. प्रधान द्वारा जांच की गयी. जिसके बाद शोएब ढेबर के खिलाफ कार्रवाई हुई है.