Share Market Today: शेयर मार्केट में लौटी रौनक लेकिन विदेशी निवेशकों ने जारी रखा है बिकवाली का दौर, जानिए कब लौटेंगे निवेशक, विशेषज्ञों का क्या है अनुमान...

Share Market Today: शेयर बाजार ने आज सप्ताह के पहले दिन अच्छी शुरूआत की। सेंसेक्स ने आज 200 अंक से अधिक की वृद्धि दर्ज की वहीं निफ्टी ने भी 24,900 से ज्यादा अंक पर शुरूआत की। शुरूआत के दौरान सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी आईटी शेयरों में देखी गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया ने भी 17 पैसे की वृद्धि दर्ज की।

Update: 2025-08-25 06:48 GMT

Share Market Today

Share Market Today: शेयर बाजार ने आज सप्ताह के पहले दिन अच्छी शुरूआत की। सेंसेक्स ने आज 200 अंक से अधिक की वृद्धि दर्ज की वहीं निफ्टी ने भी 24,900 से ज्यादा अंक पर शुरूआत की। शुरूआत के दौरान सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी आईटी शेयरों में देखी गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया ने भी 17 पैसे की वृद्धि दर्ज की।

एशियाई बाजारों का हाल-

शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है लेकिन अब एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई, जापान का निक्केई और हांगकांग के हैंगसेंग ने बढ़त के साथ कारोबार किया। इधर अमेरिकी शेयर बाजार ने भी शुक्रवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की।

विदेशी निवेशकों ने जारी रखा बिकवाली का दौर-

हालांकि शेयर बाजार में वृद्धि के बाद से भी विदेशी निवेशकों ने बिकवाली का दौर जारी रखा। जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी होगी और अगर होगी तो कब ये सवाल हर किसी निवेशक के मन में बना हुआ है।

क्या कहते हैं आंकड़े-

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के आंकड़े बताते हैं कि 18 अगस्त से 22 अगस्त के बीत में विदेशी निवेशकों ने 2 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा की बिकवाली की, इस दौरान घरेलू निवेशकों की ओर से लगभग 10 हजार करोड़ रूपए की खरीद्दारी की गई।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ-

शेयर बाजार में निवेश को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी निवेशकों ने ग्लोबल संकेतों को देखते हुए बिकवाली का दौर जारी रखा। ग्लोबल स्तर पर मॉनिटरी पालिसी में नरमी के संकेत हैं जिसकी वजह से रूपया स्थित हो जाता है और कॉरपोरेट अर्निंग्स में सुधार भी देखने को मिलता है जिसकी वजह से भारत में विदेशी निवेशकों की वापसी संभावित मानी जा रही है।

डिस्क्लेमर- शेयर बाजार में निवेश करना बाजार के जोखिमों के अधीन है। कृपया जिम्मेदारी से निवेश करें और निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें। एनपीजी न्यूज किसी भी तरह का दावा नहीं करता है। एनपीजी न्यूज सिर्फ आपको सामान्य जानकारी प्रदान कर रहा है।

Tags:    

Similar News