SECR के इन स्टेशनों में फूड प्लाज़ा व फास्ट फूड यूनिट

उसलापुर, ब्रजराजनगर, अम्बिकापुर व उमरिया स्टेशन में फूड प्लाज़ा व फास्ट फूड यूनिट की सुविधा यात्रियों को जल्द मिलेगी. मानक व गुणवत्तायुक्त खान-पान मिलेगा. आईआरसीटीसी जल्द जारी करेगी ऑन-लाइन निविदा ।

Update: 2024-11-06 11:15 GMT

बिलासपुर. रेलवे द्वारा यात्रियों के खानपान अनुभव को और भी बेहतर बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। यात्रियों के लिए बेहतर खानपान सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु मंडल के चार प्रमुख स्टेशनों - उसलापुर, ब्रजराजनगर, अंबिकापुर और उमरिया पर फूड प्लाजा/फास्ट फूड यूनिट स्थापित किए जाएंगे। इन यूनिट्स के माध्यम से यात्रियों को स्टेशन पर ही गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ खानपान की सुविधाएं मिल सकेंगी।

इसके अंतर्गत उसलापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 में फूड प्लाज़ा एवं प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 में फास्ट फूड यूनिट, ब्रजराजनगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 व 3 में फास्ट फूड यूनिट, अम्बिकापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 में फास्ट फूड यूनिट एवं उमरिया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 में फास्ट फूड यूनिट स्थापित किए जाएंगे । रेलवे प्रशासन द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है | आईआरसीटीसी द्वारा अतिशीघ्र ऑनलाइन निविदा जारी की जाएगी |

फूड प्लाजा, फास्ट फूड यूनिट्स में यात्रियों के लिए विविध प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे ताजे स्नैक्स, मुख्य भारतीय व्यंजन, पेय पदार्थ और हेल्दी फूड के विकल्प उपलब्ध होंगे।

इसका उद्देश्य यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक भोजन प्रदान करना है, जिससे उनकी यात्रा और भी आरामदायक और आनंददायक हो सके। साथ ही यात्रियों को निर्धारित मूल्यों पर खानपान का बेहतर विकल्प भी मिलेगा। यह सुविधा यात्रियों के सफर को और भी अधिक आरामदायक बनाएगी तथा उन्हें मानक व गुणवत्तायुक्त खान-पान का अनुभव कराएगी.

Tags:    

Similar News