दुखद समाचार: वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा की माताजी सरोज शर्मा का निधन, देहदान का लिया निर्णय

कांकेर। वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा की माँ श्रीमती सरोज शर्मा (80 वर्ष) (पत्नी पत्रकार स्व.बंशीलाल शर्मा) का आज दोपहर निधन हो गया ।

Update: 2025-11-11 18:36 GMT

कांकेर। वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ राजेश शर्मा की माँ श्रीमती सरोज शर्मा (80 वर्ष) (पत्नी पत्रकार स्व.बंशीलाल शर्मा) का आज दोपहर निधन हो गया ।

वे इवनिंग टाइम्स के संपादक और प्रगतिशील लेखक संघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष नथमल शर्मा ,पत्रकार सीताराम शर्मा की बड़ी भाभी थीं । शर्मा परिवार की सबसे वरिष्ठ वे ही थीं । वे अपने पीछे तीन बेटियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गईं हैं । पिछले कुछ दिनों से वे अस्वस्थ थीं ।



उन्होंने देहदान का निर्णय लिया था , तदनुसार उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज कांकेर को सौंप दिया जाएगा । तब तक उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन हेतु बरदेभाटा स्थित निवास पर रखा गया है । अंतिम यात्रा कल 12 नवंबर को सुबह 9:30 बजे बरदेभाटा कांकेर निवास से रवाना होगी । श्मशान घाट तक यात्रा नहीं जाएगी ।

Tags:    

Similar News