Sarkari Naukari: कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 रिक्त पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें 28 नवंबर तक
Sarkari Naukari: सीआईएल मैनेजमेंट ट्रेनिंग के रिक्त पदों पर आवेदन निकला है। इसके लिए 28 नवंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे।
Sarkari Naukari: सीआइएल ने मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें कुल 640 रिक्त पद शामिल हैं। इसमें माइनिंग इंजीनियरिंग के 263, सिविल इंजीनियरिंग के 91, इलेक्ट्रिकल के 102, मैकेनिकल के 104, सिस्टम के 41 और ईएंडटी के 39 पद शामिल हैं। इसके लिए गेट-2024 क्वालीफाई होना अथवा उसमें अपीयर होना जरूरी है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर है। अधिक जानकारी के लिए क्यूआर कोडस्कैन करें।
आयुसीमा व शुल्क
अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की है। वहीं आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी है। उम्र की गणना 30 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आवेदन शुल्क सामान्य/ ओबीसी और इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1180 रुपए, वहीं एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों को शुल्क में छूट दी गई है।
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
फॉर्म भरने की इच्छुक अभ्यर्थी कोल इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कल 29 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं जो 28 नवंबर तक भरे जाएंगे। शुक्ल का भुगतान में 28 नवंबर तक होगा जिसके बाद विंडो बंद कर दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इच्छुक अभ्यर्थियों को संबंधित ब्रांच में ग्रेजुएशन में 60% अंक लाना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह 55% रखा गया है। इसके अलावा गेट 2024 का वैलिड स्कोर कार्ड भी होना अनिवार्य है।