Sarguja Fraud News: इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी के नाम पर रिटायर्ड जवान से 45 लाख की ठगी, न एजेंसी मिली न पैसे, जांच में जुटी पुलिस
Sarguja Fraud News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा से ठगी का मामला सामने आया है. सीआईएसएफ के रिटायर्ड जवान ठगी का शिकार हो गए. ई-स्कूटी की एजेंसी के नाम उनसे 45 लाख की ठगी हुई है. यह पैसे उन्होंने कैनरा बैंक से लोन पर लिए थे.
Sarguja Fraud News: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा से ठगी का मामला सामने आया है. सीआईएसएफ के रिटायर्ड जवान ठगी का शिकार हो गए. ई-स्कूटी की एजेंसी के नाम उनसे 45 लाख की ठगी हुई है. यह पैसे उन्होंने कैनरा बैंक से लोन पर लिए थे.
मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है. गंगापुर के रहने वाले रंजित एक्का रिटायर्ड सीआईएसएफ जवान है. आज से चार साल पहले साल 2020-21 में रंजित एक्का ने इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी के लिए चंडीगढ़ की ओजोमो ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड से संपर्क किया था. ऑटो मोबाइल कंपनी के डायरेक्टर रमा शर्मा ने एजेंसी खोलने के लिए करीब 40 लाख रुपए का खर्च बताया.
एजेंसी खोलने के लिए रंजित एक्का ने कैनरा बैंक से 45 लाख रुपए का लोन लिया था. जिसमे से 40 लाख रुपए एजेंसी को दिए. वहीँ, बौरीपारा इलाके में तीन साल पहले एक दूकान भी किराये पर लिया. जिसकी कीमत 15 हजार रुपए माह थी. इस प्रक्रिया को चार साल हो गए. इसके बावजूद रंजित एक्का को इलेक्ट्रिक स्कूटी की एजेंसी नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने ओजोमो ऑटो मोबाइल्स से सम्पर्क पैसे वापस मांगे लेकिन उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और न ही एजेंसी दी.
अब इस मामले में रंजित एक्का ने गांधीनगर ठाणे में शिकायत दर्ज कराई है. रंजित एक्का ने बताया कि, उसने जमीं गिरवी रखकर लोन लिया था. वह लोन की कीमत नहीं चूका पा रहा है. कैनरा बैंक ने उसके जमीन को नीलाम करने का नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही किराये के मकान के लिए हर साल एक लाख 80 हजार रूपए दे रहा है. तीन सालों में वे 5.50 लाख रुपए दे चूका है. रंजित एक्का की शिकायत पर पुलिस ने ओजोमो ऑटो मोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक रमा शर्मा के खिलाफ धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.