Sakti Power Plant Accident: छत्तीसगढ़ के पावर प्लांट में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 3 मजदूरों की मौत, 7 की हालत गंभीर

Sakti Power Plant Accident: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में दर्दनाक हो गया. आरकेएम पावर प्लांट में अचानक लिफ्ट गिर (RKM Power Plant accident) गयी. इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गयी. जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए फॉर्टिस जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Update: 2025-10-08 03:58 GMT

Sakti Power Plant Accident

Sakti Power Plant Accident: सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में दर्दनाक हो गया. आरकेएम पावर प्लांट में अचानक लिफ्ट गिर (RKM Power Plant accident) गयी. इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गयी. जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए फॉर्टिस जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

 आरकेएम पावर प्लांट में गिरी लिफ्ट

जानकारी के मुताबिक़, घटना सक्ती जिले के डभरा में स्थित आरकेएम पावर प्लांट की है. प्लांट में लगे लिफ्ट गिरने से हादसा हुआ है. हमेशा की तरह आरकेएम पावर प्लांट में काम चल रहा था. मजदुर लिफ्ट से पांचवें माले पर जा रहे थे. लिफ्ट में 10 मजदूर सवार थे. उन्हें 75 मीटर ऊंचाई पर जाना था. 

 3 मजदूरों की मौत 

लिफ्ट 40 मीटर की ऊंचाई पर ही पहुंची थी तभी अचानक लिफ्ट का केवल टूट गया. और लिफ्ट 40 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गया. हादसा के बाद चीख पुकार मच गयी. घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य मजूदरों को अस्पताल ले जाया गया. जहाँ एक मजदुर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि सात मजदूरों की हालत गंभीर है. सभी को इलाज के लिए रायगढ़ स्थित जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ का इलाज आईसीयू में चल रहा है.

मृतकों की पहचान अंजनी कुमार, मिश्रीलाल और रविंद्र कुमार के रूप में हुई है. घायलों में बबलू प्रसाद गुप्ता, राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम शामिल है. 

जानकारी के अनुसार मजदूर बॉयलर मशीन की मरम्मत के लिए ऊंचाई पर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक लिफ्ट का स्टील वायर टूट गया और लिफ्ट नीचे आ गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी हरीश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि “लिफ्ट टूटने से तीन मजदूरों की मौत हुई है और सात से अधिक घायल हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है. मौके पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

प्लांट प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप

स्थानीय मजदूरों ने आरोप लगाया है कि पावर प्लांट प्रबंधन की गंभीर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि लिफ्ट की नियमित तकनीकी जांच लंबे समय से नहीं की गई थी. घटना के बाद प्लांट प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है और मजदूर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

पुलिस ने शुरू की हादसे की जांच

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है. प्रशासन ने मृतकों के स्वजन को सहायता राशि देने और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

Tags:    

Similar News