सहायक शिक्षकों को मिलेगा क्रमोन्नत वेतनमान... जिला शिक्षा अधिकारी ने मंगाया प्रस्ताव...

प्रदेश के उन सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतन मिलेगा जिन्हें निर्धारित समय अवधि में पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है

Update: 2024-09-18 16:29 GMT

CG Teacher News

रायपुर। प्रदेश के उन सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतन मिलेगा जिन्हें निर्धारित समय अवधि में पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य को निर्देश जारी किया है। और आदेशित किया है कि उनके संस्था के अंतर्गत ऐसे कर्मचारी जो प्रथम और द्वितीय समयमान और प्रथम द्वितीय तथा तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान की पात्रता रखते हैं उनका प्रस्ताव तैयार कर 30 नवंबर तक भेजें ।

गौरतलब की सहायक शिक्षकों को यदि 10 वर्ष तक पदोन्नति नहीं मिल पाती है तो उन्हें प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान और 20 वर्ष तक पदोन्नति न मिलने की स्थिति में द्वितीय क्रमोन्नत वेतन दिया जाता है । हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार इस आदेश का लाभ फिलहाल नियमित शिक्षकों को ही मिलेगा , पूर्व सेवा अवधि की गणना न होने के कारण शिक्षाकर्मी से शिक्षक बने लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। नीचे देखें आदेश...



 


Tags:    

Similar News