Retired IAS Marathon News: सेवानिवृत IAS अधिकारी का एक और रिकॉर्ड, हाफ मैराथन की दूरी 2 घंटे 20 मिनट में की तय

Retired IAS Marathon News: मुंबई मैराथन 2026 में छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत IAS अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव ने हाफ मैराथन रेस पूर्ण की. यह दूरी उन्होंने लगभग 2 घंटे 20 मिनट में पूरी की ।

Update: 2026-01-18 09:56 GMT

Retired IAS Marathon News: आज यानी रविवार को मुंबई मैराथन 2026 में छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत IAS अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव ने हाफ मैराथन रेस पूर्ण की. यह दूरी उन्होंने लगभग 2 घंटे 20 मिनट में पूरी की । इससे पहले नवा रायपुर में आयोजित हाफ मैराथन में 70 वर्षीय रिटायर आईएएस अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव ने सभी को चौंकाते हुए इस चुनौतीपूर्ण दौड़ को सिर्फ 2 घंटे 17 मिनट में पूरा किया था.

गौरतलब है कि रिटायर आईएएस अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव कई जिलों के कलेक्टर और विभिन्न विभागों के सचिव रह चुके हैं. श्रीवास्तव की यह दौड़ न सिर्फ उनके फिटनेस के प्रति समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह यह भी साबित करती है कि उम्र महज एक संख्या है. उन्होंने पहले भी कई हाफ मैराथन और अन्य दौड़ों में हिस्सा लिया है और इस बार भी अपने पुराने रिकॉर्ड को और बेहतर किया.

रिटायर आईएएस अधिकारी का कहना है कि दौड़ना उनका शौक है और वह नियमित रूप से इस गतिविधि में भाग लेते रहते हैं. उनका यह प्रदर्शन उनके जीवन में अनुशासन और फिटनेस की अहमियत को बखूबी साबित करता है.

Tags:    

Similar News