Rationalization started: युक्तियुक्तकरण प्रारंभ, स्कूलों में टीचरों की कमी दूर करने शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण प्रारंभ, 7 दिन में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश

Rationalization started: शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण प्रारंभ हो गया है। लोक संचालनालय से शिक्षकों की पोस्टिंग आदेश निकलना प्रारंभ हो गया है। देखिए आदेश...

Update: 2024-09-13 06:57 GMT

Rationalization started रायपुर, भोपाल। छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों का युक्तियुक्करण अपरिहार्य कारणों से रोक दिया गया। स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी करने के बाद भी युक्तियुकतकरण न करने का फैसला किया। जबकि, छत्तीसगढ़ की देखादेखी मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण का निर्णय लिया। 5781 स्कूलों के नौनिहाल गुरूजी के लिए तरस रहे, और शहरों में अंगद की तरह जमे 13000 सरप्लस टीचरों को कोई हिला नहीं पा रहा

स्कूल शिक्षा विभाग ने ड्राफ्ट को कैबिनेट से पारित कराने के बाद पिछले महीने प्रक्रिया शुरू की और वहां युक्तियुक्तकरण करने के बाद शिक्षकों की पोस्टिंग का आदेश निकलना शुरू हो गया है। कमिश्नर स्कूल एजुकेशन द्वारा जारी पोस्टिंग आदेश में हफ्ते भर के भीतर ज्वाइन करने का स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। गांवों के 300 स्कूल शिक्षक विहीन, 5500 स्कूल सिंगल टीचर के भरोसे और शहरों में 7300 शिक्षक अतिशेष....

हालांकि, शिक्षकों का विरोध वहां भी हुआ था कि मगर स्कूल शिक्षा विभाग ने उसे अनसूना करते हुए स्कूलों के सरप्लस शिक्षकों को हटाकर शिक्षक विहीन स्कूलों में उनकी तैनाती शुरू कर दी है। खजाने से हर महीने 52 करोड़ जा रहा पानी में...13 हजार शिक्षक बिना काम के पगार ले रहे, 5781 गांवों में शिक्षक दिवस पर रही मायूसी...

छत्तीसगढ़ में 13 हजार सरप्सल शिक्षक

छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने युद्ध स्तर पर काम करके महीने भर के भीतर युक्तियुक्तकरण का ड्राफ्ट बनाकर प्रक्रिया शुरू कर दी थी। ब्लॉल लेवल पर एसडीएम और जिले लेवल पर कलेक्टरों को समिति का प्रमुख बनाया गया था। सरप्लस शिक्षकों की लिस्टिंग के साथ ही स्कूलों में पोस्टिंग का काम भी ये समिति करती। पोस्टिंग के लिए कलेक्टरों को नोडल अधिकारी बनाया गया था। समिति ने अपना काम प्रारंभ कर दिया था। नहीं होगा शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण, सरकार ने शिक्षकों की मांगों पर लिया बड़ा फैसला, प्रॉसेज रोकने अफसरों को भेजा मैसेज

मगर लगी नेतागिरी होने। सत्ताधारी पार्टी से लेकर विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई। शिक्षक नेताओं ने हड़ताल की धमकी दे दी। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने कदम पीछे खींचते हुए युक्तियुक्तकरण को स्थगित कर दिया। नीचे देखें आदेश...



 


Tags:    

Similar News