Rajnandgaon Suicide News: ज्यादा ब्याज वसूली से परेशान किसान ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में ज्वेलर्स-कारोबारियों पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

Rajnandgaon Suicide News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहाँ एक किसान ने आत्महत्या कर (Rajnandgaon Farmer Suicide News) ली. किसान ने ब्याज-वसूली से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी.

Update: 2025-11-25 08:26 GMT

Rajnandgaon Suicide News

Rajnandgaon Suicide News: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है. यहाँ एक किसान ने आत्महत्या कर (Rajnandgaon Farmer Suicide News) ली. किसान ने ब्याज-वसूली से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी.  

किसान ने की आत्महत्या

मामला सुरगी पुलिस चौकी क्षेत्र का है. मृतक की पहचान रामखिलावन साहू का शव (49 साल) के रूप में हुई है. घटना 19 नवंबर की है. रामखिलावन साहू किसान थे. रामखिलावन साहू संबलपुर सिंघोला के रहने वाले थे।.वह कृषि उपज मंडी में धान की खरीदी-बिक्री से जुड़े थे.

धान खरीदी केंद्र के पास एक पेड़ से लटका मिला शव 

जानकारी के मुताबिक़, 19 नवंबर की सुबह रामखिलावन साहू ने आत्महत्या कर ली. रामखिलावन साहू ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. उसका शव सिंघोला धान खरीदी केंद्र के पास एक पेड़ से लटका मिला था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया. 

सुसाइड नोट में बताई वजह 

मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला. जिसके अनुसार, रामखिलावन साहू ने कुछ लोगों से उधर लिया था. लेकिन उससे ज्यादा ब्याज लिया जा रहा था. उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे परेशान होकर उसने जान देदी.

ब्याज-वसूली के लिए किया जा रहा था परेशान 

सुसाइड नोट में राजनांदगांव के सर्राफा व्यापारी आरके ज्वेलर्स के संचालक राजू गोलछा, मंडी कारोबारी उमेश पालीवाल और रमेश पालीवाल के नाम लिखे हैं. आरके ज्वेलर्स से मृतक ने उधार लिया था. लेकिन उससे 5 प्रतिशत ज्यादा ब्याज लिया जा रहा था. इतना ही जिसके लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. घर गुंडे भेजकर धमकाया जा रहा था. मृतक के घर वाले में डरे हुए थे. जिस वजह से रामखिलावन डिप्रेशन में चले गए थे और फिर यह खौफनाक कदम उठाया. 

परिजनों और ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग  

वहीँ, इस मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है घटना को 6 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सुसाइड नोट दर्ज आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Tags:    

Similar News