Rajnandgaon News: राजनांदगांव पुलिस की कार्रवाई, आबकारी व एनडीपीएस एक्ट के तहत 17 आरोपियों पर FIR

Rajnandgaon News:

Update: 2024-04-14 06:43 GMT

राजनंदगांव। एसपी मोहित गर्ग ने चैत्र नवरात्रि पर्व व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी अभियान के तहत 12-13 अप्रैल को थाना कोतवाली, बसंतपुर, गैंदाटोला डोंगरगढ़, घुमका, छुरिया, बोरतलाव एवं ओपी चिचोला, चिखली, सुकुलदैहान, मोहारा, सुरगी पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के कुल 17 प्रकरणों में 17 आरोपियों को पकड़ा गया। 

आरोपियों के कब्जे से विदेशी अंग्रेजी शराब 144 पौवा एवं देशी प्लेन शराब 262 पौवा व 16 पौवा संत्री महाराष्ट्र शराब कीमती जुमला 43,100/-रूपये एवं ब्रिकी रकम 4390/-रूपये जुमला कीमती 47,490/-रूपये जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध 34 (2), 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। साथ ही थाना बसंतपुर एवं घुमका पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 2 प्रकरणों में 6 आरोपियों के कब्जे से 8.350 ग्राम गांजा कीमती 114,000/-रूपये जब्त किया गया। कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 20 (बी) , 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया जेल। यहा कार्यवाही आगे भी रहेगी जारी।

Tags:    

Similar News