Rajnandgaon News: कलेक्टर ने गांव के खाली स्थानों में पौधरोपण करने के दिए निर्देश

Rajnandgaon News: कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ग्राम अर्जुनी में हैण्डपंप के पास कचरा देखने पर नाराजगी जाहिर की।

Update: 2024-06-22 10:24 GMT

Rajnandgaon News: कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने ग्राम अर्जुनी में हैण्डपंप के पास कचरा देखने पर नाराजगी जाहिर की। कलेक्टर अग्रवाल ने कचरा को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि घर का कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छता दीदीयों को ही कचरा दें।

इसे उचित स्थान पर कम्पोस्ट किया जा सके। इससे मोहल्ला, गांव साफ सुथरा रहेगा, गंदगी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मोहल्ले एवं गांव में गंदगी होने से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि खाली स्थानों में पौधे लगाएं जिससे वातावरण अच्छा रहेगा।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सु सुरूचि सिंह, एसडीएम मनोज मरकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी  गुरूप्रीत कौर सहित ग्रामीणजन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 


Full View


Tags:    

Similar News