Raipur Water Supply: रायपुर वालों आज ही भर लो टंकी-बाल्टी! कल पूरे शहर में बंद रहेगा वाटर सप्लाई, जानिए कहां कहां नहीं आएगा पानी

Raipur Water Supply: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शहरवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है. शनिवार को 10 घंटे के लिए शटडाउन किया (Raipur Water Supply) जाएगा. 32 पानी की टंकियों को पानी का सप्लाई नहीं होगा.

Update: 2025-09-12 09:33 GMT

Raipur Water Supply

Raipur Water Supply: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शहरवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है. शनिवार को 10 घंटे के लिए शटडाउन किया (Raipur Water Supply) जाएगा. 32 पानी की टंकियों को पानी का सप्लाई नहीं होगा. जिससे लोगों को पानी नहीं मिल पायेगा. ऐसे में पहले ही घर में पानी की टंकियां फूल कर लें.  

जानकारी के मुताबिक़, 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी रॉ वाटर 1400 एमएम व्यास की एचएस राइजिंग पाइपलाइन में लीकेज की समस्या है. 12 सितंबर की रात से नगर निगम भाठागांव चौक के पास 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत की जायेगी. मरम्मत के चलते 150 एमएलडी और 80 एमएलडी प्लांट से भरी जाने वाली टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी.

मरम्मत के नगर निगम 10 घंटे का शटडाउन करेगा. शटडाउन के कारण 32 पानी की टंकियों में पानी नहीं आएगा. ऐसे में शहरवासियों को पानी नहीं मिल पायेगा. 13 सितंबर की सुबह शहर के करीब 10 लाख लोगों को पानी की दिक्कत होगी. हालांकि आज शाम पानी का सप्लाई होगा. शहरवासी आज ही अपने घर की पाने की टंकी फूल कर लें. ताकि कल आपको कोई समस्या न हो. 13 सितंबर की सुबह शाम से वापस पानी वापस शुरू हो जायेगी.

इन इलाकों में होगी पानी की दिक्कत

जिन इलाकों में पानी की समस्या होगी उसमे भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंती विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी,रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी, नया रायपुरा, और कुकुरबेड़ा शामिल है. 


Tags:    

Similar News