Raipur Road Accident: रायपुर से प्रयागराज जा रही बस हादसे का शिकार, एक की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
Raipur Road Accident: रायपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गयी. इस हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
Raipur Road Accident: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. रायपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गयी. इस हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
अनूपपुर मार्ग में हुआ हादसा
जानकारी मुताबिक़, हादसा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर जीरो बॉर्डर क्षेत्र पर गौरेला अनूपपुर मार्ग में वेंकटनगर - खैरझीटी के पास हुआ है. महिन्द्रा ट्रेवल्स की बस में सवार होकर श्रद्धालु रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. इसी बीच सुबह करीब 5 बजे खैरझीटी के पास बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
एक की मौत, 23 घायल
इस हादसे में बस कंडक्टर की मौत हो गयी. जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जैतहरी थाना व छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को वेंकटनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ से गंभीर रूप से घायलों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
रायपुर से महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु
घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम पेंड्रा रोड अमित बैक, एसडीओपी श्याम सिदार समेत मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बस में सवार यात्री रायपुर और सुकमा जिले के रहने वाले थे. सभी रायपुर से शाम 5 बजे महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस में सवार होकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे. बस तेज रफ़्तार में जिस वजह से यह हादसा हो गया. घटना के बाद से बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. घटना की जांच जारी है.