Raipur Police News: आईजी ने ली एएसपी, सीएसपी समेत थाना प्रभारियों की बैठक, बोले-होटल, लाॅज, ढाबा में करें चेकिंग, संदेहियों पर रखे नजर...
IG Ne Li ASP-CSP Ki Baithak: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ लाल उमेद सिंह ने ASP, CSP समेत थाना प्रभारियों की बैठक (IG Ne Li ASP-CSP Ki Baithak) ली। इस दौरान बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था, बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण, चाकूबाजी पर रोकथाम और आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
Raipur Police News
IG Ne Li ASP-CSP Ki Baithak: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ लाल उमेद सिंह ने ASP, CSP समेत थाना प्रभारियों की बैठक (IG Ne Li ASP-CSP Ki Baithak) ली। इस दौरान बैठक में शहर की सुरक्षा व्यवस्था, बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण, चाकूबाजी पर रोकथाम और आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ लाल उमेद सिंह की ओर से यह बैठक शनिवार को सिविल लाइन स्थित C-4 भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में रायपुर शहर के सभी ASP, CSP समेत थाना प्रभारी शामिल हुए। इस दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था, बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण, चाकूबाजी पर रोकथाम और आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
होटल, लाॅज और ढाबों में करें चेकिंग- IG
IG अमरेश मिश्रा ने DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने साल के अंत तक जिले के सभी होटल, ढाबो, लॉज की चेकिंग और नाकेबंदी के लिए कहा। इतना ही नहीं उन्होंनें रेलवे स्टैण्ड और बस स्टैण्ड में बाहरी व्यक्तियों की तलाशी लेने की बात भी कही।
लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश
इसके अलावा IG अमरेश मिश्रा ने बैठक में जल्द से जल्द लंबित अपराध, रिपोर्ट, गुम इंसान और शिकायत पत्रों का निराकरण करने की बात कही है। विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने, आसामाजिक तत्वों, निगरानी गुण्डों-बदमाशों और पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखकर समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर उनकी चेकिंग करने को कहा है।