Raipur Police: बदमाश की पार्टी में पुलिस, चाकू से केक काटा और कांस्टेबल को खिलाया, कांस्टेबल ने गले लगाया और किया Kiss...
Raipur Police: बदमाश की पार्टी में पुलिस... ये सुनने में आप हैरान तो जरूर होंगे...लेकिन ऐसा ही कुछ कर दिखाया है रायपुर पुलिस के एक कांस्टेबल ने...जो पुलिस यूनिफार्म में बदमाश की जन्मदिन पार्टी में पहुंचा और बदमाश के हाथों से केक भी खाया। इतना ही नहीं कांस्टेबल ने बदमाश को गले लगाया और उसे किस भी किया...
Raipur Police: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग कांस्टेबल के खिलाफ कड़ा आक्रोश दिखा रहे हैं। वीडियो में कांस्टेबल एक निगरानीशुदा बदमाश के हाथों से केक खाता दिख रहा है। बदमाश भी फुल एटीट्यूड के साथ चाकू से केक काटकर कांस्टेबल को खिला रहा है और इसका वीडियो भी शूट करवा रहा है।
दरअसल ये पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। वीडियो में दिख रहे बदमाश का नाम साहिल रक्सेल बताया जा है। वायरल वीडियो में बदमाश साहिल अपने दोस्तों के साथ सड़क पर केक काटता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि साहिल मौदहापारा क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है। उसने अपने जन्मदिन पर नजीर खान नाम के कांस्टेबल को भी बुलवाया था। नजीर खान पुलिस के यूनिफार्म में पहुंचा था। इस दौरान सहिल ने चाकू से केक काटकर कांस्टेबल को खिलाया। इतना ही नहीं चाकू को लहराते हुये पुलिस जवान के सामने गाने पर डांस करते दिख रहा है। कांस्टेबल भी वीडियो में बदमाश को गले लगाते और गाल चूमते हुये दिख रहा है।
इसका वीडियो साहिल रक्सेल नाम की आईडी से शेयर भी किया गया है। आरोपियों ने पुलिस की छवी खराब करने के लिए और अपना भय लोगों में दिखाने के उद्देश्य से ऐसा किया है। हालांकि सवाल ये भी है कि पुलिस के जवान ही अगर बदमाशों की पार्टियों में शामिल होने लगे तो फिर बदमाशों में किसका खौफ रहेगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस की जमकर किरकिरी सोशल मीडिया में हो रही है।