Raipur News: शातिर आरोपी गिरफ्तार, महंगे वाहनों को किराये में लेकर बेच देता था दूसरे को, 2.02 करोड़ की 23 चारपहिया वाहन जब्त

Raipur News: पुलिस ने एक शातिर आरोपी को पकड़ा है। आरोपी के कारनामें ऐसे थे कि जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Update: 2025-01-01 14:32 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने एक बड़े ठग को पकड़ा है। आरोपी लोगों से किराये पर महंगी गाड़ी लेता था और इन गाड़ियों को बेच देता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 23 वाहन जब्त किया है। घटना सिविल लाईन थाना क्षेत्र की है। 

दरअसल, 30 दिसम्बर को पीड़ित त्रिलोक साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ट्रांसपोटिंग का काम करता है और उसके नाम से वाहन क्र. सीजी 04 पीए. 4525 स्वीप्ट डिजायर है, जिसे किराये मे चलाता है। दो माह पूर्व अपने वाहन को जगमोहन सिंह मशराम को 25000 रूपये प्रतिमाह किराये पर विश्वास कर दिया था, जो करीबन डेढ महीने बाद 15,000 रूपये किराया दिया था। उसके बाद से अब तक कोई किराया नही दिया है, किराया मांगने पर आज कल मे देता हूं कह कर टाल मटोल कर रहा है।

कुछ दिनो बाद उसे पता चला कि जगमोहन सिंह मशराम कार को किसी दूसरे को बेच या गिरवी रख दिया है। पीड़ित द्वारा कार को दिखाने बोलने पर टाल मटोल करने लगा। इसी तरह से शिकायतकर्ता के दोस्त तेज प्रकाश देवांगन से भी स्वीप्ट डिजायर वाहन क्र. सीजी 04 एनव्ही 4761 को 25,000 रूपये मासिक किराये में लेकर मई 2024 मे उसके अर्टिका क्र. सीजी 22 आर 6316 को 35,000 रूपये मासिक किराया पर दिया था। साथ ही जगमोहन सिंह मशराम द्वारा जयसिंग, राकेश नायक, दुर्गा प्रसाद, राकेश साहू, देवेन्द्र कुमार वर्मा, अक्षय नोनिया, रघुवीर साहू व अन्य लोगो से भी वाहन किराये मे लेकर, किराया ना देकर किसी अन्य को वाहन बेच दिया था।पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 637/2024 धारा 318(4), 316 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने ASP शहर रायपुर लखन पटले को आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी के संबंध में लगातार सूचना एवं जानकारी एकत्र कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी के तहत आरोपी जगमोहन सिंह मशराम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी जगमोहन सिंह को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपी के कब्जे से 5 नग चारपहिया वाहन तथा उसके निशानदेही पर अन्य लोगो को बेचे एवं गिरवी रखे 18 नग वाहन कुल 23 नग चारपहिया वाहन कीमती करीबन 2,02,00,000 रूपये जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपी

जगमोहन सिंह मशराम पिता नारायण सिंह मशराम उम्र 38 साल स्थायी पता संत रविदास वार्ड, किसान राईस मिल के पास, भाटापारा, जिला बलौदाबाजार। वर्तमान पता म.नं. 52, ब्लाक नंबर 4, बोरियाखुर्द, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, थाना मुजगहन रायपुर।

Tags:    

Similar News