Raipur News: साड़ी बेचने वाले निकले गांजा तस्कर... महाराष्ट्र, ओडिशा से आकर रायपुर में लिऐ थे किराये का मकान
Raipur News: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार लोगों में दो महिला और तीन पुरूष शामिल है।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पांच शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में दो महिला और तीन पुरूष शामिल है। सभी साड़ी बेचने की आड़ में गांजा तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डीडी नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा की गई है।
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र, ओडिशा से आकर पांच आरोपी रायपुर के डीडी नगर में किराये का मकान लेकर रह रहे थे। सभी आरोपी साड़ी बेचने का काम करते थे। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि पांचों आरोपी साड़ी बेचने की आड़ में गांजा की तस्करी कर रहे है।
सूचना पर डीडी नगर पुलिस व एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने आरोपियों के किराये के मकान में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को घर के अंदर से पांच संदेहियों को पकड़ा। घर की तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में गांजा की खेप को जब्त किया गया। साथ ही कमरे के अंदर से बड़ी संख्या में साड़ी के बंडल भी मिले।
पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर थाने लेकर पहुंची है। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियो के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही साइबर व थाना पुलिस मामले में आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।
रायगढ़ में 257 किलो गांजा पकड़ाया, हुंडई कार से की जा रही थी तस्करी
Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत घरघोड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कल देर शाम घरघोड़ा–लैलूंगा मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर पुलिस टीम ने एक हुंडई कार में गांजा तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संतोष दास पिता बुधराम दास उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चीताबहार थाना दरिमा, जिला सरगुजा के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर...