Raipur News: रायपुर से तीन बच्चे लापता, दो पुरी में तो एक रायपुर में ही मिली...

Raipur News: रायपुर में दो अलग-अलग मामलों में तीन बच्चों के लापता होने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में तत्काल जांच कार्रवाई करते हुये तीनों बच्चों को खोज निकाला है।

Update: 2025-09-14 09:08 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से तीन बच्चे खेलने के दौरान अचानक लापता हो गये। पहला मामला उरला थाना क्षेत्र का है। जहाँ, खेलने के दौरान एक बच्ची अचानक लापता हो गई। वहीं, दूसरा मामला विधानसभा क्षेत्र का है। यहाँ पर भी घर के सामने खेलने के दौरान दो बच्चे अचानक गायब हो गये। परिजनों ने दोनों बच्ची के गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर तीनों बच्चों को खोजना शुरू किया। इसी दौरान तीनों बच्चे बरामद कर लिए गए है।

जानकारी के मुताबिक, पहली घटना दलदल सिवनी, सड्डू की है। 13 सितंबर को दो बच्चे खेलने के दौरान अचानक गायब हो गये। दोनों की उम्र 11 वर्ष के करीब है। परिजनों की शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने बच्चों को खोजना शुरू किया तो दोनों बच्चों का लोकेशन जगन्नाथ पुरी मिला। परिजन दोनो बच्चों को लाने के लिए पूरी रवाना हुये है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि दोनों बच्चे कैसे जगन्नाथ पुरी पहुंच गये। फिलहाल, रायपुर पुलिस मामले में जांच कर रही है। जाँच के बाद ही पता चल पायेगा कि बच्चे कैसे और किसके साथ पुरी पहुंचे।

दूसरा मामला उरला थाना क्षेत्र के इंद्रानगर शुक्रवारी बाजार का है। 7 साल की बच्चे 13 सितंबर को पड़ोस के बच्चों के साथ खेलने के दौरान अचानक लापता हो गई थी। बच्चे के परिजनों ने बालिका की खोजबीन शुरू की।

बच्ची जब नहीं मिली तो इसकी शिकायत उरला थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने खोजबीन शुरू की, इसी बीच बच्ची घर के पास बन रहे दुर्गा पंडाल में मिली।

दुर्गा पंडाल में काम करने वाले कारीगरों ने बच्ची को सोते हुये पंडाल में देखा था। इसकी सूचना कारीगरों ने तत्काल पुलिस को दी थी। पुलिस जांच में बच्ची गुमशुदा बालिका निकली। मामले में पुलिस ने बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

Tags:    

Similar News