Raipur News: रायपुर में झाड़-फूंक के नाम पर ठगी, बहू की बीमारी ठीक करने का झांसा देकर सोना, चांदी व नगदी लेकर हुआ फरार...
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में झाड़-फूंक के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। बहू की बीमारी ठीक करने के नाम पर आरोपी सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठगी का मामला सामने आया है। बहू की बीमारी ठीक करने का झांसा देकर आरोपी ने लाखों की ठगी कर ली। पूजा-पाठ के नाम पर ज्वेलरी, नगदी लेकर आरोपी फरार हो गया। ठगी की घटना के बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत राखी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
घटना राखी थाना क्षेत्र के बेंद्री गांव की है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 30 अक्टूबर को घर में थी तभी उसका ससुर तुका राम साहू घर में एक मेहमान को लेकर आया और बताया यह मेरा रिस्तेदारा भांजा है, तब मैं और मेरी बहू ओम कुमारी साहू द्वारा मेहमान के पैर छूये। इस दौरान आरोपी ने बोला कि तुम्हारी बहू ओम कुमारी साहू की तबियत बहुत नाजुक है, बीमारी ज्यादा बढने पर संभाल नहीं पाओगे, मैं थोडा झाड़ फूंक कर उसे ठीक करता हूं। इसके बाद आरोपी झाड़ फूंक करने के लिए बहू के कमरे में चला गया।
झाड़ फूंक के दौरान आरोपी ने घर में रखे सोने के ज्वेरात को निकलवा और सास बहू को एक दूसरे से बात मत करने से मना किया। फिर सोने के ज्वेरात, नगदी 12000 रूपये को रूमाल में बांध कर गांव के बाहर से पूजा पाठ करके आ रहा हूं कहकर चला गया। घटना के दूसरे दिन भी आरोपी वापास नहीं लौटा।
आरोपी अपने साथ सोने के ज्वेरात गुलबंद, टापस, मंगल सूत्र, डोंडा माला, अंगुठी, कान का एरिंग व नगदी ले गया है। 7 नवंबर पीड़ितों ने आरोपी को अपने गांव में खोजा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। आरोपी की कोई जानकारी नहीं मिलने पर राखी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।