Raipur News: प्लांट में भीषण आग, एक कर्मचारी घायल, आग पर काबू पाने का काम जारी...

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधनी रायपुर के तिल्दा स्थित एक प्लांट में भीषण आग लग गई। आगजनी की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी है।

Update: 2025-01-25 07:05 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा स्थित केमिकल प्लांट में भीषण हादसा हो गया। प्लांट में आगजनी की घटना के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में एक मजदूर घायल हो गया, जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा में जारी है। घटना स्थल पर पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है। नेवरा में संजय केमिकल प्लांट है। आज सुबह प्लांट में अचानक आग लग गई। आगजनी के बाद जोरदार ब्लास्ट भी हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान फैक्ट्री में ज्यादा मजदूर नहीं थे। आगजनी में एक मजूदर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौजूद है और आग पर काबू पाने का काम जारी है। दुर्ग, रायपुर समेत कई निजी प्लांटो की करीब 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने में जुटी हुई है। वहीं, आग कैसे लगी और इसका कारण क्या था। इसकी जांच तिल्दा थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है।

Tags:    

Similar News