Raipur News: पार्किंग के नाम पर रायपुर एयपोर्ट में अवैध वसूली, छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने सांसद बृजमोहन को लिखा पत्र...

Raipur News: छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने रायपुर एयरपोर्ट में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली को रोकने के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखा है। साथ ही एयरपोर्ट में अवैध वसूली रोकने की मांग की है।

Update: 2025-05-06 13:05 GMT

Raipur News: रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में आए दिन पार्किंग में अवैध वसूली के आरोप लगते रहे है। इसे लेकर कई बार पार्किंग कर्मचारियों और यात्रियों के बीच विवाद की स्थिति भी बनी। इन्हीं सभी कारणों को लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखा है।

पत्र में क्या कुछ लिखा हैं पढ़ें...

1 पार्किंग ठेकेदार द्वारा निकासी गेट के पास दो बहुत ही खतरनाक / नॉन साइंटिफिक ब्रेकर बनाए गए हैं, जिससे किसी भी दिन गंभीर दुर्घटना होने की आशंका है।

2 पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी एयरपोर्ट पहुंचने वाले व्यक्तियों से फालतू बहसबाजी करते हैं और दुर्व्यवहार करते हैं जिससे लंबी लंबी लाइन लग जाती है और इससे उनका वसूली का मकसद सिद्ध होता है।

3 नागपुर, अहमदाबाद, इंदौर जैसे बड़े शहरों में भी कम से कम 8 मिनट का ड्रॉप सर्विस है, किंतु रायपुर में मात्र 4 मिनट का ही इजाजत है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ रायपुर के निदेशक को आदेश दें कि वह कम से कम 10 मिनट पिक एंड ड्रॉप के लिए नियत करें और खतरनाक / नॉन साइंटिफिक दुर्घटना करने वाली ब्रेकर को तत्काल हटाया जाए।



 


Tags:    

Similar News