Raipur News: करणी सेना के अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर के घर पुलिस की रेड, नगदी, सोना, हथियार, बरामद...

Raipur News: राजधानी के हिस्ट्रीशीटर और करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष के घर बीती रात रायपुर पुलिस ने रेड कार्रवाई की। यह छापेमारी आज सुबह तक चली। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान पुलिस को नगदी, हथियार और सोना मिला है।

Update: 2025-06-04 09:44 GMT

Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर में करणी सेना के अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर भाई के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने मंगलवार की रात अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की। रोहित तोमर के खिलाफ रायपुर के कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस की इस कार्रवाई में नगदी, सोना, पिस्टल और जिंदा कारतूस, लग्जरी कार और महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।

दरअसल, रोहित तोमर ने बीते दिनों तेलीबांधा क्षेत्र के एलओडी क्लब में एक व्यापारी को अपने बाॅडीगार्ड के साथ मिलकर जमकर पिटा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई थी। व्यापारी की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपी रोहित तोमर की तलाश शुरू की। अपराध दर्ज होने के बाद से ही रोहित तोमर फरार है।

पुलिस आरोपी की तलाश करते हुये भाठागांव स्थित उसके घर पर पहुंची थी। मंगलवार की देर रात एएसपी, डीएसपी, टीआई समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल इस कार्रवाई में शामिल थे। 12 घंटे चली सर्च कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर से नगदी, अवैध हथियार, सोना-चांदी, महंगी गाडियां, लैपटाॅप, दस्तावेज जब्त किये हैं।

बता दें कि रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर पर शहर के कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। पुलिस लगातार दोनों भाईयों की तलाश कर रही है।


Tags:    

Similar News