Raipur News: गणेंश विसर्जन के दौरान हादसा, तालाब में डूबा युवक, रेस्क्यू टीम ने निकाली लाश, राजस्थान का रहने वाला था मृतक...
Raipur News: गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक के शव को गहरे पानी से एसडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया...
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन करने तालाब पहुंचा था। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। रेस्क्यू की टीम ने शव को गहरे पानी से बाहर निकाल लिया है।
घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है। शनिवार-रविवार की रात खमतराई इलाके के कुछ युवक गणेश विसर्जन करने के लिए शीतला तालाब पहुंचे थे। इसी दौरान 22 वर्षीय युवक भी गहरे पानी में उतरा और डूबने लगा। किसी को कुछ समझ आता इससे पहले ही युवक गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने उसे बाहर निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाये। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सुबह तक चले सर्च अभियान के बाद शव को पानी से निकाला गया।
पुलिस ने युवक की पहचान राजस्थान निवासी राहुल राजपूत 22 वर्ष के रूप में की। युवक रायपुर के एक होटल में काम करता था। दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन करने पहुंचा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे थे। शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।