Raipur News: अंडा ठेला लगाने वाला सूदखोर निकला करोड़पति, छापे में मिली 37 लाख नगदी, लग्जरी गाड़ियां, जेवरात, हथियार और नोट गिनने की मशीन...पुलिस के उड़े होश...
Raipur News: रायपुर में सूदखोर तोमर भाइयों के घर छापे में लाखों की नगदी, पिस्टल, हथियार, लग्जरी गाड़ी, सोने के आभूषण मिले है। वहीं, गिरफ्तारी के डर से दोनों भाई भागे-भागे फिर रहे है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि दोनों भाईयों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूदखोर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के घर बीते मंगलवार की रात रायपुर पुलिस ने रेड की थी। पुलिस हिस्ट्रीशीटर के घर कार्रवाई के लिए कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। भाठागांव स्थित सांई विला मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को 37 लाख नगदी, सोने के जेवरात, लग्जरी गाडियां, आई पैड, लैपटाॅप, चेक, एटीएम, ईस्टाॅम्प, पैसो के लेन देन का हिसाब, रजिस्टर, नोट गिनने की मशीन समेत अन्य दस्तावेज मिले। आज इस पूरे मामले का खुलासा रायपुर पुलिस ने प्रेसवार्ता कर किया।
जानिए दोनों भाई के खिलाफ शिकायत
दरअसल, जयदीप, मनीष, नासिर ने पुरानी बस्ती थाने में रोहित तोमर, वीरेन्द्र तोमर व उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ितों ने शिकायत में बताया था कि तोमर भाइयों के द्वारा पैसे उधार देकर उनसे कोरे कागज, चेक और स्टाम्प में हस्ताक्षर करवा लिया गया था और उनसे ब्याज के नाम पर अधिक पैसे वसूले थे। साथ ही डरा धमका कर उनकी जमीन को अपने नाम से रजिस्ट्रेशन करवा लिए थे।
इस शिकायत के बाद पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने धारा 308, 111, छत्तीसगढ़ ऋणीयों का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। एसएसपी लाल उमेद ने शिकायत को गंभीरता से लिया और कोर्ट से सर्च वारंट लेकर मंगलवार की रात तोमर भाइयों के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को बेहिसाब अवैध संपत्ति जब्त की। साथ ही पुरानी बस्ती थाना के प्रकरण में आरोपी दिव्यांश तोमर 25 साल को सांई विला भाठागांव से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाशी की जा रही है। पुलिस ने वीरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ अलग से आर्म्स एक्ट के तहत अपराध भी दर्ज किया गया है।
जानिए कैसे बना अंडा ठेला लगाने वाला करोड़ों का आसामी
तोमर भाई एक समय में टिकरापारा इलाके में अंडे का ठेला लगाया करते थे। उस समय तोमर का परिवार किराए के घर में रहता था। धीरे-धीरे दोनों भाई ने सूदखोरी का काम शुरू किया और फिर इस काम में ये लोग इतने आगे निकले कि करोड़ों की संपति बना ली। दोनों भाई के नाम पर आज करोड़ो की संपति है। इतना ही नहीं कभी किराए के मकान में रहने वाले तोमर ब्रदर्स के पास भांटागांव में 5 हजार वर्गफीट में बना एक आलीशान बंगला, लग्जरी गाड़ियां भी है।
दोनों भाइयों के खिलाफ चाकूबाजी, फायरिंग, सूदखोरी समेत कई अपराध दर्ज है।