Raipur Murder News: राजधानी में एक और मर्डर! दूध डेयरी में युवक की चाकू और रॉड से मारकर हत्या, पैसे-शराब को लेकर दोस्त ने मार डाला
Raipur Murder News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आये दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच हत्या का एक और खबर सामने आ रहा है. यहाँ दूध डेयरी में काम करने वाले कर्मचारी का मर्डर कर दिया (Raipur Milk Dairy Murder News) गया.
Raipur Crime News
Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आये दिन हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच हत्या का एक और खबर सामने आ रहा है. यहाँ दूध डेयरी में काम करने वाले कर्मचारी का मर्डर कर दिया (Raipur Milk Dairy Murder News) गया. पैसे-शराब को लेकर हुए विवाद के बाद दोस्त ने ही चाकू और रॉड से मार डाला.
दूध डेयरी कमर्चारी की हत्या
मामला राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना स्थित साहू दूध डेयरी का है. घटना 23 और 24 दिसंबर की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे की है. मृतक की पहचान दुर्गेश धृतलहरे के रूप में हुई है. वहीँ, आरोपी सन्नी साहू है. दोनों साहू दूध डेयरी में काम किया करते थे. दोनों एक कमरे में रहते थे. सन्नी साहू ने विवाद के बाद दुर्गेश धृतलहरे की चाकू और रॉड से मारकर हत्या कर दी.
शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक़, शराब पीने के दौरान दुर्गेश धृतलहरे और सन्नी साहू के बीच विवाद हो गया था. दोनों के बीच पैसे और शराब को लेकर बहस हो गई थी. बहस देखते देखते बढ़ गया और खुनी झड़प में बदल गया. दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. इसी बीच सन्नी साहू ने चाकू और रॉड से दुर्गेश के गले और गाल पर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा. सन्नी साहू उसे ऑटो में बैठाकर वहां से मेकाहारा अस्पताल ले गया. जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दूध डेयरी संचालक ने दी पुलिस को सूचना
वहीँ, साहू दूध डेयरी कचना के संचालक चिंटू साहू ने देखा दोनों कर्मचारी सन्नी साहू और दुर्गेश धृतलहरे डेयरी में मौजूद नहीं हैं. हर तरफ खून फैला हुआ था. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
मेकाहारा अस्पताल से आरोपी गिरफ्तार
जांच में पता चला आरोपी सन्नी साहू मेकाहारा अस्पताल में है. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी सन्नी साहू को हिरासत में लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमे दोनों कर्मचारी लड़ते दिख रहे हैं. फ़िलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.