Raipur Jabalpur Intercity Express: अब 8 घंटे में पहुंचे रायपुर से जबलपुर! इंटरसिटी एक्सप्रेस आज से शुरू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल और रूट

Raipur Jabalpur Intercity Express: छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार का असर देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिली है. 3 अगस्त को रायपुर और जबलपुर के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया. इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से दोनों राज्यों के बीच यातायात का सफर और भी आसान हो जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया.

Update: 2025-08-03 06:56 GMT

Raipur Jabalpur Intercity Express: छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार का असर देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिली है. 3 अगस्त को रायपुर और जबलपुर के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई, जिसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया.

इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से दोनों राज्यों के बीच यातायात का सफर और भी आसान हो जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नई ट्रेन के परिचालन से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच व्यापार, पर्यटन और सामाजिक संपर्क को एक नई दिशा मिलेगी. इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच दूरी और समय में कमी आएगी, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा होगी.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र लिखकर दी जानकारी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन सेवा की शुरुआत की जानकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर दी. रेल मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में रेलवे सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य में वर्तमान में 44,657 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न रेलवे परियोजनाएं प्रगति पर हैं, जिनसे राज्य का रेल नेटवर्क और भी मजबूत होगा.

इस ट्रेन से क्या होगा फायदा

नई रायपुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच 410 किमी की दूरी महज आठ घंटे में तय होगी. 3 अगस्त से शुरू हुई रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है. इस ट्रेन का नंबर 11702 जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर विभिन्न प्रमुख स्टेशनों से होते हुए दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी. वहीं, रायपुर से जबलपुर के लिए ट्रेन नंबर 11701 दोपहर 2:45 बजे रायपुर से रवाना होगी और रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 15 कोच होंगे, जिनमें एसी कुर्सी यान, आरक्षित द्वितीय श्रेणी यान, द्वितीय साधारण जनरल कोच और जनरेटर कोच शामिल हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए डोंगरगढ़ में भी एक स्टॉपेज जोड़ा गया है, जिसे यात्रियों की मांग पर पूरा किया गया है. दोनों शहरों के बीच यात्रा की समय सीमा को 7 घंटे 50 मिनट से लेकर 8 घंटे तक सीमित कर दिया गया है, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा और भी आरामदायक हो जाएगी.

देखें टाइम टेबल और रूट

Tags:    

Similar News