Raipur Human Trafficking News: रायपुर स्टेशन पर मानव तस्करी का खुलासा: 6 नाबलिग बच्चों को ट्रेन में छिपाकर ले जा रहे थे मुंबई, 1 तस्कर गिरफ्तार

Raipur Human Trafficking: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से मानव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF), GRP, चाइल्ड हेल्पलाइन और बीबीए की टीम ने कार्रवाई करते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (Howrah-Mumbai Express) में छापेमारी की और मानव तस्कर को पकड़ा.

Update: 2025-12-12 06:11 GMT

Howrah–Mumbai Express Human Trafficking

Raipur Human Trafficking: रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से मानव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF), GRP, चाइल्ड हेल्पलाइन और बीबीए की टीम ने कार्रवाई करते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (Howrah-Mumbai Express) में छापेमारी की और मानव तस्कर को पकड़ा. जिसके पास से 6 नाबालिग बच्चों को बचाया गया है.

मानव तस्करी का खुलासा 

जानकारी के मुताबिक़, पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर मुंबई–हावड़ा एक्सप्रेस में छापा मारा और 6 नाबालिग बच्चों को बरामद किया. बच्चों की उम्र 12 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है. सभी बच्चे कोलकाता के रहने वाले हैं. इन्हे हावड़ा से मुंबई ले जाया जा रहा था. साथ ही एक आरोपी फिरोज अली मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है. 

6 नाबालिग बच्चे मिले 

दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और GRP पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रेन में नाबालिग बच्चों को जबरदस्ती ले जाया जा रहा है. एस थ्री के अलग अलग बोगियों में छुपाकर बैठाया गया है. सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF), GRP, चाइल्ड हेल्पलाइन और बीबीए की टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और रायपुर रेलवे स्टेशन में हावड़ा–मुंबई एक्सप्रेस में छापा मारा और बच्चों को बचाया. 

मुंबई के होटल में काम करने ले जा रहे थे 

मौके से पुलिस ने एक आरोपी फिरोज अली मंडल को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए. पूछताछ में पता चला, सभी बच्चों को जबरदस्ती काम कराने के लिए मुंबई के एक होटल में ले जाया जा रहा था. फ़िलहाल सभीबच्चों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. आगे की क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

वहीँ, पुलिस ने GRP थाने में मानव तस्करी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है. इसमें और भी कोई बड़ा खुलासा हो सकता है. 

Tags:    

Similar News