Raipur Fraud News: हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मैनेजर से 33 लाख की ठगी, ऑनलाइन निवेश में मुनाफे का लालच देकर लगाया चूना
Raipur Fraud News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. यहाँ HPCL (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के मैनेजर के साथ 33 लाख 49 हजार रुपए की ठगी हुई (Raipur HPCL Manager Fraud) है.
Raipur Fraud News
Raipur Fraud News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. यहाँ HPCL (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के मैनेजर के साथ 33 लाख 49 हजार रुपए की ठगी हुई (Raipur HPCL Manager Fraud) है. ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर ज्यादा मुनाफा दिलाने का लालच देकर ठगों ने मैनेजर को चूना लगाया.
ज्यादा मुनाफा दिलाने का लालच देकर ठगी
मामला जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है. टेलीग्राम आईडी के माध्यम से इंवेस्टमेंट के नाम पर HPCL (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के मैनेजर के साथ 33 लाख 49 हजार रुपए की ठगी हुई है. पीड़ित वेद प्रकाश बघेल (46) जो सड्डू के राजधानी विहार का रहने वाला है. वह एचपीसीएल मंदिर हसौद में मैनेजर है. ठगी को लेकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराए है.
33 लाख का लगाया चूना
पीड़ित वेद प्रकाश बघेल ने शिकायत में बताया, टेलीग्राम आईडी के जरिये उसका संपर्क इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म से जुड़े लोगों से हुआ. उन्होंने उसे ऑनलाइन ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट कर ज्यादा मुनाफा दिलाने का लालच दिया. वह उनकी बातों में आ गया. जिसके बाद 20 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 के बीच कूल 34 लाख 48 हजार 807.05 रुपए किश्तों में उनके अलग अलग खातों में जमा किये.
ठगों ने पैसे देने से किया इंकार
शुरआत में ठगों ने पीड़ित वेद प्रकाश बघेल को 89,250 रुपए दिए. ताकि वह पूरी तरह उनपर भरोसा कर लें. कुछ समय बाद पीड़ित ने राशि और मुनाफा वापस देने की बात कही लेकिन ठगों ने इंकार कर दिया. बैंक क्रेडिट स्कोर खराब होने का बहाना बनाने लगे.
लेकिन धीरे धीरे उसे ठगे जाने का एहसास होने लगा. जिसके बाद उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. वहीँ आगे की कार्रवाई के बाद केस मंदिर हसौद थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस अज्ञात आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.