Raipur Crime News: ढाबे में जली रोटी को लेकर विवाद! ग्राहकों के साथ हुई मारपीट, हाथ-मुक्के और डंडे से पीटा

Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मारपीट का मामला सामने आ रहा है. एक ढाबे में जली रोटी को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद जमकर मारपीट (Raipur Fight News ) हुई है.

Update: 2025-12-17 04:07 GMT

Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मारपीट का मामला सामने आ रहा है. एक ढाबे में जली रोटी को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद जमकर मारपीट (Raipur Fight News ) हुई है. वजह बस इतनी थी वेटर ने जली हुई रोटी परोस दी थी. 

मामला रायपुर के राजेन्द्र नगर थाना इलाके के एक ढाबे का है. यहाँ ढाबे में जली रोटी को लेकर वेटर के साथ विवाद हो गया. ग्राहक ने जली रोटी को लेकर वेटर से आपत्ति जताई. जिसके बाद ढाबे में ही मौजूद अन्य लड़कों ने ग्राहक की पिटाई कर दी. उसे हाथ-मुक्के, डंडे और लोहे के कड़े से पीटा. 

जानकारी के मुताबिक, माना क्षेत्र के रहने वाला हरीश गुप्ता अपने दोस्तों दिपेन्द्र गुप्ता, मोहम्मद रासीक, कौशिक तांडी, जी. रमेश और बिट्टू सेन्डे के साथ जन्मदिन पार्टी के लिए ढाबे गए हुए थे. इसी बीच वेटर ने उन्हें जली हुई रोटी परोस दी. जली हुई रोटी को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई तो विवाद शुरू हो गया. 

पीड़ित के अनुसार, वेटर अश्लील भाषा में बात करने लगा. इसी बीच पास में अन्य टेबल पर बैठे 3-4 युवकों में से एक ने प्लास्टिक की कुर्सी उठाकर उनपर फेंक दी. इसके बाद दूसरे युवक ने भी हाथ-मुक्के, डंडे और लोहे के कड़े से हमला कर दिया. तभी आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया. और घायलों को अस्पताल भेजा गया. 

इस घटना में मोहम्मद रासीक के माथे, हरीश गुप्ता के हाथ, दिपेन्द्र गुप्ता के चेहरे व सीने और कौशिक तांडी के हाथों में चोट आई. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गयी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. 


Tags:    

Similar News