Raipur Central Jail Viral Video: कैदियों की मौज-मस्ती: रायपुर सेंट्रल जेल से कैदियों का दोस्तों संग सेल्फी और कसरत करते वीडियो वायरल
Raipur Central Jail Viral Video:छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो (Raipur Central Jail Viral Video) रहा है. इस वीडियो में जेल में बंद कैदी कसरत करता नजर आ रहा है.
Raipur Central Jail Viral Video: रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो (Raipur Central Jail Viral Video) रहा है. इस वीडियो में जेल में बंद कैदी कसरत करता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं वह अपने रिश्तेदारों से वीडियो कॉल पर भी बात करता है. इस घटना से रायपुर की सेंट्रल जेल फिर विवादों में आ गयी है.
वीडियो
जेल से कैदी का फोटो वीडियो वायरल
पूरा मामला राजधानी रायपुर स्थित सेन्ट्रल जेल का है. वायरल वीडियो और फोटो सेंट्रल जेल के बैरक नंबर 15 का है. कैदी का नाम अली उर्फ राजा बैजड है. जो एनडीपीएस एक्ट का आरोपी है. बदमाश अली उर्फ राजा बैजड के खिलाफ हत्या जैसा गंभीर अपराध दर्ज है. वह 3 महीने से जेल में बंद है. लेकिन वह सोशल पर काफी एक्टिव है.
कसरत करते हुए करवाया वीडियो शूट
कैदी अली सोशल मीडिया पर अपना वीडियो और फोटो शेयर करता रहता है. वहीँ, अब सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो 13 से 15 अक्टूबर के बीच का है. जिसमे उसने अपने किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया और फिर रिकॉर्ड किया. इतना ही कसरत करते हुए खुद का वीडियो बनवाया.
कैदी अली की सेल्फी भी वायरल हो रही है. जिसमे रोहित यादव और राहुल वाल्मिकी भी हैं. रोहित यादव और राहुल वाल्मिकी पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा आरोप है राजा बैजड जेल के अंदर से वसूली और नशे के नेटवर्क चला रहा है. जिसमे जेल के कर्मचारी शामिल है.
जेल सुरक्षा पर उठे सवाल
अब यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जेल सुरक्षा पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. आखिर जेल में कैदी को मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा कैसे मिल रही है. इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.