Raipur Airport: रायपुर एयरपोर्ट सुरक्षा की खुली पोल, दीवार फांदकर अंदर घुसा युवक, बिना कपड़े के इधर-उधर दौड़ता रहा, सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप...
Raipur Airport: राजधानी रायपुर एयरपोर्ट के अंदर एक युवक दीवार फांदकर अंदर घुस गया। भारी सुरक्षा के बीच भी एक आदमी आसानी से एयरपोर्ट के अंदर घुस गया। इस खबर के बाद एटीसी कर्मचारियों के होश उड़ गये। आनन-फानन में एयरपोर्ट सुरक्षा में लगे जवानों ने उस व्यक्ति को पकड़ा और इसकी सूचना माना पुलिस को दी गई।
Raipur Airport: रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक बिना कपड़ें के एयरपोर्ट की दीवार फांदकर अंदर घुस आया। युवक रनवे से होते हुये एयरपोर्ट के नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल एटीसी टावर तक पहुंच गया। युवक को नग्न हालत में देख एयरपोर्ट कर्मचारियों के भी होश उड़ गये। इधर, इसकी सूचना मिलने के बाद सुरक्षकर्मी दौड़ते-भागते आये और युवक को पकड़कर माना पुलिस को इसकी जानकारी दी।
दरअसल, ये घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है। युवक का नाम 24 वर्षीय पारसमणी ध्रुव निवासी सरायपाली तेंदुकोना का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक रायपुर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। इस दौरान रात में वो नशे की हालत में 13 दिसम्बर की रात रायपुर एयरपोर्ट के पास पहुंचा और पीछे से दीवार फांदकर परिचालन प्रतिबंधित क्षेत्र (अप्रोन) में घुस गया।
इस दौरान युवक नग्न हालत में था और रनवे से होते हुये एयरपोर्ट के नये ट्रैफिक कंट्रोल एटीसी टावर की तीसरी मंजिल तक पहुंच गया। एटीसी में तैनात कर्मचारियों ने जब उसे देखा तो उनके भी होश उड़ गये। बताया जा रहा है कि यहां तक वो व्यक्ति ही पहुँच सकता है, जिसे सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिला हो।
गनीमत ये रही कि आरोपी हवाई पट्टी पर टेकआफ या लैंडिंग करते किसी प्लेन के सामने नहीं आया। अगर ऐसा होता तो एक बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल माना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे पूछताछ जारी है। वहीं, इस घटना ने एयरपोर्ट सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है।
देखें वीडियो...