Raipur Airport News: रायपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का गेट हुआ लाॅक, 40 मिनट तक पूर्व CM, महापौर, विधायक फंसे रहे...

Raipur Airport News: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो फ्लाइट का गेट आज दोपहर अचानक लाॅक हो गया। इस दौरान विमान के अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। विमान में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम, महापौर, विधायक समेत सैकड़ों यात्री सवार थे।

Update: 2025-06-18 11:53 GMT

Raipur Airport Newsरायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगों फ्लाइट का गेट अचानक लाॅक हो गया। करीब 40 मिनट बाद गेट खुला। इस दौरान फ्लाइट के अंदर अफरा तफरी जैसा माहौल था।

बताया जा रहा है कि जब फ्लाइट का गेट लाॅक हुआ था, उस वक्त विमान के अंदर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर महापौर मीनल चौबे, विधायक चातुरीनंद समेत सैकड़ों यात्री सवार थे।

दरअसल, दिल्ली से आज दोपहर रायपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट ने उड़ान भरा था। विमान ने दोपहर 2.25 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट में सुरक्षित लैंडिंग की। फ्लाइट के रूकते ही सभी यात्री उतरने की तैयारी कर रहे थे कि तकनीकी खराबी के चलते गेट लाॅक हो गया। गेट में जो स्क्रीन रहती है, उसमे कुछ भी नहीं दिखा रहा था, जिस वजह से गेट खुल ही नहीं रहा था।

करीब 40 मिनट तक गेट लाॅक रहा। तकनीकी विशेषज्ञों की मदद के बाद दरवाजा खोलने में सफलता मिली। इस दौरान फ्लाइट के अंदर फंसे यात्री डर गए थे। करीब 40 मिनट बाद जब गेट खुला तो यात्रियों ने बाहर निकलकर राहत की सांस ली।

Tags:    

Similar News