Raipur Accident News: राजधानी में हादसों वाली रात...रॉन्ग साइड ड्राइविंग से हुए 6-7 हादसे, कार के उड़े परखच्चे

Raipur Sadak Hadsa: रायपुर: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में बिती रात राजधानी रायपुर में 6 से ज्यादा सड़क हादसे (Raipur Sadak Hadsa) हुए हैं। कहीं दो कारें आपस में भीड़ गई, तो कहीं कार ने बाइक को टक्कर मार दी। वहीं एक ईवी कार के परखच्चे भी उड़ गए।

Update: 2025-12-18 05:09 GMT

Raipur Sadak Hadsa: रायपुर: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में बिती रात राजधानी रायपुर में 6 से ज्यादा सड़क हादसे (Raipur Sadak Hadsa) हुए हैं। कहीं दो कारें आपस में भीड़ गई, तो कहीं कार ने बाइक को टक्कर मार दी। वहीं एक ईवी कार के परखच्चे भी उड़ गए। 

बुधवार की रात हादसों वाली रात 

दरअसल, शंकर नगर एक्सप्रेस के ऊपर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक के बाद एक 6 से ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं। ऐसे में बुधवार की रात हादसों वाली रात के रूप में बदल गई। गनिमत रही कि इस हादसे में किसी की मौत तो नहीं हुई। वहीं एक ईवी कार जरूर हादसे में चकनाचुर हो गई। 

6 से ज्यादा वाहन हुए दुर्घटाग्रस्त 

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात शंकर नगर एक्सप्रेस के ऊपर रॉन्ग साइड से आ रही एक ऑटो के कारण एक के बाद एक 6 से ज्यादा वाहन दुर्घटाग्रस्त हो गए। घटना के बाद ज्यादातर वाहन चालक मौके से निकल गए, लेकिन आखिर में एक कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद एक ईवी कार चकनाचुर हो गई। 

हादसे में नहीं हुई कोई जान हानि

इसी रोड पर ही बुधवार रात दो बाइक और कारों के बीच टक्कर हुई है। इसके बाद तेलीबांधा चौक में भी फॉर्चुनर और BMW कार के बीच जबरदस्त भीड़ंत हुई है। गनिमत रही कि इस हादसे में किसी की भी मौत होने की खबर नहीं हैं, लेकिन राजधानी में तेज रफ्तार और लापरवाही जरूर देखने को मिली है।   

खड़े ट्रक से टकराए दो बाइक सवार

बता दें कि इससे पहले रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 9 बजे रैबार के पास हादसा हुआ था। यहां दो बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए, जिससे उनकी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान राजेन्द्र कुमार सिदार (33) और राजीव लोचन सिदार (26) के रूप में हुई है. दोनों पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेंगागुड़ी के रहने वाले थे.                            

Tags:    

Similar News