Raipur Accident News: दर्दनाक हादसा, खंभे से टकराई स्कूटी, युवती का सिर हुआ धड़ से अलग...

Raipur Accident News: राजधानी रायपुर से एक्सीडेंट का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। तेज रफ़्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। हादसे में स्कूटी चला रही युवती का सिर-धंड से अलग हो गया। वहीं, दो बालिका घायल हो गई।

Update: 2025-04-02 16:19 GMT

Raipur Accident News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से भीषण सड़क हादसे का रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। हादसे में स्कूटी चला रही युवती का सिर धड़ से अलग हो गया। बताया जा रहा है कि स्कूूटी में तीन लोग सवार थे और संतुलन खो जाने की वजह से स्कूटी सड़क किनारे के डिवाइडर को टक्कर मारते हुये खंभे से जा टकराई।

जानकारी के मुताबिक, घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। आज दोपहर टिकरापारा-चौरसिया काॅलोनी निवासी आलिया खान (18 वर्ष) पिता रमजान खान अपने दो परिचितों के साथ घूमने के लिए बोरियाखुर्द से कमल विहार जा रही थी।

स्कूटी आलिया चला रही थी और पीछे (14 वर्षीय) आलिया खान पिता इमरोज खान और बुशरा खान पिता अलाउददीन खान (17 वर्ष) बैठी थी। बोरियाखुर्द के कौशल्या विहार से गुजर रहे थे कि इसी दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को ठोकर मारते हुये सड़क किनारे खंभे से जा टकराई।

दर्दनाक हादसे में वाहन चला रही आलिया का सिर-धड़ से अलग हो गया। वहीं, दो अन्य घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

वीडियो में स्कूटी डिवाइडर से टकराते हुये दिख रही है। हादसे में आलिया का सिर-धड़ से अलग हो गया और शरीर से तेजी से खून बहता भी दिख रहा है। नीचे देखें वीडियो...


Tags:    

Similar News