Railway DRM Transfer: रेलवे में बड़े स्तर के अफसरों के तबादले, रायपुर-बिलासपुर के डीआरएम समेत देशभर के 23 रेल मंडल में बदलाव

Railway DRM Transfer: रेलवे बोर्ड ने देश भर के 23 डीआरएम को बदल दिया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम भी बदले गए हैं।

Update: 2024-12-27 08:37 GMT

Indian Railways

Railway DRM Transfer: बिलासपुर। रेलवे बोर्ड ने देश भर के 23 रेल मंडल के डीआरएम को बदल दिया है। रेलवे बोर्ड से जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर रेल मंडल और रायपुर रेल मंडल के डीआरएम को भी बदला गया है।

बिलासपुर रेल मंडल में अब तक प्रवीण पांडे डीआरएम थे। उनकी जगह राजमल खोईवाल को डीआरएम बनाकर भेजा गया है। वह 1993 बैच के आईआरटीएस अधिकारी हैं। अब तक वे उत्तर पश्चिम रेलवे में पदस्थ थें। वही रायपुर रेल मंडल में नए डीआरएम कोगंती संबसीवा राव को नियुक्त किया गया है। आईआरटीएस राव दक्षिण मध्य रेलवे में पदस्थ थे। वे रायपुर रेल मंडल के डीआरएम संजीव कुमार का स्थान लेंगे। देखें आदेश....


Tags:    

Similar News