Raigarh Suicide News: पत्नी का देवर से चल रहा था अवैध संबंध... तंग आकर पति ने खाया जहर, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
Raigarh Suicide News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. पत्नी के अवैध सम्बन्ध से तंग आकर पति ने आत्महत्या कर (Raigarh Suicide News) ली.
Raigarh Crime News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. पत्नी के अवैध सम्बन्ध से तंग आकर पति ने आत्महत्या कर (Raigarh Suicide News) ली. पति ने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामला जिले के कापू थाना का है. मृतक की पहचान कापू के जमटगा के रहने गुरू प्रसाद यादव (32) के रूप में हुई है. गुरू प्रसाद यादव बोरवेल कंपनी में काम करता था. पत्नी का नाम बेलासो यादव है. गुरू प्रसाद यादव ने 8 दिसंबर की शाम कीटनाशक पी लिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक़, गुरू प्रसाद यादव बोरवेल कंपनी में काम के कारण कई-कई महीने तक घर से बाहर रहता था. जबकि पत्नी बेलासो ससुराल में घर पर ही रहती थी. इसी बीच चचेरे देवर आशीष यादव का घर आना जाना रहता था. धीरे धीरे देवर आशीष यादव और पत्नी बेलासो का प्रेम प्रसंग चलने लगा.
इस बात की जानकारी गुरू प्रसाद यादव को लगी. जिस वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ. उसने पत्नी से मारपीट की. जिससे नाराज होकर पत्नी मायके चली गयी. इसके बाद जब पत्नी मायके से वापस आयी तो फिर से विवाद हुआ. उसने 08 दिसंबर को स्टांप पेपर पर पत्नी अलग होने के लिए हस्ताक्षर करने के लिए कहा. लेकिन पत्नी ने मना कर दिया.
इससे नाराज होकर गुरू प्रसाद यादव ने जहर पी लिया. जिसके बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कापू ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टर ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.