Raigarh Rape News: इंस्टा पर दोस्ती, फिर दुष्कर्म.... शादी का झांसा देकर नाबालिग से दरिंदगी, गर्भवती हुई तो हुआ खुलासा
Raigarh Rape News: त्तीसगढ़ के जशपुर में एक नाबालिग लड़के ने 14 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं गर्भवती होने पर उसे गर्भपात की गोली खिला दी. अब ऐसा ही मामला रायगढ़ जिले से सामने आया है. आरोपी ने 17 साल नाबालिग से दुष्कर्म (Raigarh Crime News) किया. जिससे वह गर्भवती हो गयी.
Raigarh Rape News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक नाबालिग लड़के ने 14 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं गर्भवती होने पर उसे गर्भपात की गोली खिला दी. अब ऐसा ही मामला रायगढ़ जिले से सामने आया है. आरोपी ने 17 साल नाबालिग से दुष्कर्म (Raigarh Crime News) किया. जिससे वह गर्भवती हो गयी.
नाबालिग से दुष्कर्म
मामला जिले के महिला थाना का है. 17 साल नाबालिग पीड़िता चक्रधर नगर थाना की रहने वाली है. वहीँ, आरोपी जूटमिल थाना क्षेत्र के भाठनपाली का रहने वाला सागर खुंटे (24) है. आरोपी सागर खुंटे ने नाबालिग पीड़िता से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, घटना 2024 की है. इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़िता की दोस्ती जूटमिल थाना क्षेत्र के भाठनपाली निवासी सागर खुंटे (24) से हुई थी. दोनों में दोस्ती धीरे धीरे बढ़ने लगी. जिसके बाद उनके बीच प्यार हो गया. आरोपी ने नाबालिग को मिलने बुलाया. वो नाबालिग को रेगड़ा के रेलवे पुल के पास पहुंचा और उसे बाइक में बैठाकर अपने घर ले गया.
गर्भवती होने पर खुलासा
इसके बाद उसने अपने घर में नाबालिग को परिजनों से शादी करने की बात कहकर मिलवाया. रात में पीड़िता उसके साथ ही रुकी. फिर उसने वहां नाबालिग से दुष्कर्म किया. उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. जिससे नाबालिग गर्भवती हो गयी. इसका खुलासा तब हुआ जब. जब नाबालिग के पेट का साइज बढ़ने लगा. परिजनों को शक हुआ जिसके बाद नाबालिग से पूछताछ की गयी.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
नाबालिग ने अपने साथ हुई आपबीती बताई. जिसके बाद महिला थाना में जाकर केस दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ततकाल कार्रवाई शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल मामले की कार्रवाई जारी है.