Raigarh News: चाचा को बचाने में 12 साल के भतीजे की गई जान, करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत

Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक घटना में चाचा-भतीजा की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो (Raigarh News) गयी. खेत में मोटर पंप चलाने के दौरान बिजली का बोर्ड जमीन पर गिर गया जिसकी चपेट में चाचा-भतीजा आ गए और उनकी जान चली गयी.

Update: 2025-10-28 11:19 GMT

Raigarh News

Raigarh News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक घटना में चाचा-भतीजा की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो (Raigarh News) गयी. खेत में मोटर पंप चलाने के दौरान बिजली का बोर्ड जमीन पर गिर गया जिसकी चपेट में चाचा-भतीजा आ गए और उनकी जान चली गयी.

करंट लगने से चाचा-भतीजा की मौत

घटना रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र का है. मृतकों की पहचान ग्राम मुड़पारा का रहने निर्मल नागवंशी (25 साल) और उसके भतीजे शिवा नागवंशी (12 साल) के रूप में हुई है. निर्मल नागवंशी और बच्चे शिवा नागवंशी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी. 

कैसे हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक़, निर्मल नागवंशी और भतीजा शिवा नागवंशी सोमवार को अपने खेत में गए थे. वे खेत में पानी डाल रहे थे. जिसके लिए मोटर पंप चलाया गया था. मोटर पंप चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन किया गा था. जिससे कनेक्शन किया गया था वह बिजली का बोर्ड जमीन पर गिर गया. 

चाचा को बचाने के चक्कर में भतीजे की मौत 

बिजली के बोर्ड उठाने के लिए निर्मल नागवंशी गया लेकिन वह करंट की चपेट में आ गया. चाचा को करंट में चिपका देख भतीजा शिवा चाचा को बचाने के लिए दौड़ पड़ा. उसने अपने चाचा को बचाने की कोशिश की. लेकिन वह भी उसकी चपेट में आ गया. और चाचा व भतीजे की करंट लगने से जान चली गयी.

घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही लैलूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रारंभिक जांच में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई है. फ़िलहाल घटना की जांच जारी है. 


Tags:    

Similar News