Raigarh News: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण की हाथी के हमले से मौत, साथियों ने भागकर बचाई जान...
Raigarh News:धरमजयगढ़ वन मंडल के दुलियामुडा गांव में इससे पहले भी 28 अक्टूबर की रात बस्ती के करीब पहुंचे हाथी को भगाते समय एक ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला था
Raigarh News रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज में शनिवार की सुबह ग्रामीणों के साथ धान फसल की रखवाली कर रहे एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जा. बचाई । घटना की जानकारी मिलते वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रायगढ़ जिले में हाथी और मानव के बीच द्वंत में इंसानों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज के जमरगी डी बीट के जंगल में हाथी ने सुबह तकरीबन 7 बजे ग्राम रामपुर निवासी रमलू तिर्की को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीण साथियों के साथ फसल रखवानी कर रहा था. इसी दौरान हाथी से सामना हो गया. भागने की कोशिश भी पर हाथी ने उसे कुचलकर मारा डाला. साथियों ने किसी तरह भागकर जान बचाकर गांव पहुंचकर गांव वालों को घटना. की जानकारी दी.
धरमजयगढ़ वन मंडल के दुलियामुडा गांव में इससे पहले भी 28 अक्टूबर की रात बस्ती के करीब पहुंचे हाथी को भगाते समय एक ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला था। ग्रामीण क्षेत्रों में धान की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. ऐसे में अब हाथी लगातार गांव के करीब पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बहरहाल हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत होने की जानकारी मिलते ही धर्मजयगढ़ वन मंडल की टीम मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है। हाथियो के आवाजाही के चलते वन विभाग ने इस पुरे इलाके को अति संवेदनशील क्षेत्र के दायरे में रखा है.