Raigarh Crime News: नशीली दवाओं के साथ युवक-युवती गिरफ्तार... इंजेक्शन, टैबलेट जब्त

Raigarh Crime News: छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ युवक-युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से इंजेक्शन, टैबलेट भी जब्त किया है।

Update: 2025-06-23 12:23 GMT

Raigarh Crime News: रायगढ़। जिले में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत एक बार फिर चक्रधरनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज मार्ग पर दबिश देकर एक युवक और युवती को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 22, 29 के तहत अपराध क्रमांक 278/2025 दर्ज किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई

22 जून को चक्रधरनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पुरुष और एक युवती पल्सर मोटरसाइकिल (CG 13 AW 5055) में सवार होकर कनकतुरा (ओडिशा) से रायगढ़ की ओर अवैध नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए आ रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एम.सी.एच. अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर रेड की। कुछ ही समय बाद बताए गए हुलिए के अनुसार दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। तत्परता दिखाते हुए टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

जब्त सामग्री

पूछताछ में मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम दुर्गेश देवांगन उर्फ पिंटू (उम्र 31 वर्ष), निवासी अंबेडकर आवास, आईटीआई कॉलोनी, रायगढ़ बताया और पीछे बैठी युवती ने खुद को कुमकुम महंत उर्फ सोनम (उम्र 18 वर्ष 5 माह), निवासी ठाकुरपाली गोड़म, थाना सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़* की रहने वाली बताया।

दुर्गेश के पास रखे काले पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर निम्न सामग्री बरामद की गई

250 नग 1ml NRX Pentazocine Lactate Injection — क़ीमत ₹7,325/-

16 पत्ते Nitrazohm-10 Tablets — क़ीमत- 720

पल्सर बाइक CG 13 AU 0699— क़ीमत- 100000

कुल मूल्य: 1,08,045

आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने इन नशीली दवाओं को बिक्री हेतु परिवहन करना स्वीकार किया।

इस मामले में चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में उप निरीक्षक गेंदलाल साहू, आरक्षक सुशील मिंज, चन्द्रकुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल, महिला आरक्षक एलीशा टोप्पो व माधुरी राठिया की अहम भूमिका रही।

Tags:    

Similar News