PM Narendra Modi Raipur Visit: PHOTO में देखिए विशेष विमान से PM मोदी पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर हुआ गर्मजोश स्वागत

PM Narendra Modi Raipur Visit: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं।

Update: 2025-11-01 04:54 GMT

PM Narendra Modi Raipur Visit: रायपुर: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आये. एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. 


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर रायपुर एयरपोर्ट से लेकर नवा रायपुर तक सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं. सड़क किनारे स्वागत बैनर और फूलों से राहें सजी हुई है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल से भी बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:35 बजे तक श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल पहुंचेंगे, जहां करीब 2,500 बच्चों से मुलाक़ात कर ‘दिल की बात’ करेंगे. 

प्रधानमंत्री लगभग 10:45 बजे ब्रह्माकुमारी के "शांति शिखर" का उद्घाटन करेंगे जो आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान का एक आधुनिक केंद्र है.

लगभग 11:45 बजे, नवा रायपुर अटल नगर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

दोपहर 12:15 से 1:15 बजे तक इसके बाद वे नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे. 

प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 1:30 बजे शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे और उसका अवलोकन करेंगे.

दोपहर 1:30 से 2:15 बजे तक प्रधानमंत्री मोदी ट्राइबल म्यूज़ियम का शुभारंभ करेंगे. जिसमे आदिवासी समुदायों की संस्कृति और जीवन को प्रदर्शित किया गया है.

प्रधानमंत्री इसके बाद, दोपहर लगभग 2:30 बजे छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में हिस्सा लेंगे. जिसमे प्रधानमंत्री सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख सेक्टरों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक और रूपांतरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 

Live Updates
2025-11-01 05:38 GMT

PM मोदी ने की बच्चों से दिल की बात 

PM मोदीनवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पहुंचे है.. अस्पताल में प्रधानमंत्री सीधे 2500 बच्चों से बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री बच्चों के पास जाकर उनसे मिलाकर दिल की बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'दिल की बात' कार्यक्रम के तहत में 'गिफ्ट ऑफ लाइफ' समारोह में जन्मजात हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज करा चुके 2500 बच्चों से बातचीत की। ये वो बच्चे हैं जिनके हार्ट का सफल ऑपरेशन हुआ है. उन्होंने बच्चों को गले भी लगाया.



2025-11-01 05:22 GMT

सत्य साईं अस्पताल पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्य साईं अस्पताल पहुंच गए हैं. जहाँ उनका अस्पताल में प्रधानमंत्री 2500 बच्चों से दिल की बात कर रहे हैं. इस दौरान नवा रायपुर पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों और लोगों का हाथ हिलाकर स्वागत किया. 



2025-11-01 05:18 GMT

डिप्टी सीएम ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत

प्रधानमंत्री के रायपुर आने पर डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने उनका स्वागत किया.  

 

 

 

Tags:    

Similar News