PM Modi Raipur Visit: नवा रायपुर आज मोदीमय, पीएम मोदी ने ली तीजन बाई की तबीयत की जानकारी, विनोद कुमार शुक्ल से भी की बात
PM Modi Raipur Visit: नवा रायपुर में पीएम मोदी ने तीजन बाई और लेखक विनोद कुमार शुक्ल के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राज्योत्सव में शामिल होकर विधानसभा भवन, ट्राइबल म्यूजियम और शांति शिखर का उद्घाटन किया। जनता में जबरदस्त उत्साह।
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक सड़कों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं और हर ओर लोगों में अपने प्रधानमंत्री को देखने का उत्साह दिख रहा है।
तीजन बाई और विनोद कुमार शुक्ल से से भी की बात
नवा रायपुर पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की लोक कला की पहचान बन चुकीं पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने प्रसिद्ध ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित लेखक विनोद कुमार शुक्ल को भी फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने इन दोनों विभूतियों के योगदान की सराहना की और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
विधानसभा भवन का लोकार्पण
सुबह करीब 11:45 बजे प्रधानमंत्री ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांति शिखर का उद्घाटन करेंगे यह एक आधुनिक ध्यान और आध्यात्मिक शिक्षा केंद्र है। इसके बाद उन्होंने नवा रायपुर स्थित नए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई पहचान आधुनिकता और परंपरा का संगम है।