पीएचई के ईएनसी हुए रिटायर, ओंकेश चंद्रवंशी बनाए गए प्रभारी प्रमुख अभियंता, देखिए सरकार का आदेश

पीएचई के प्रमुख अभियंता शांडिल्य आज 31 जुलाई को रिटायर हो गए। उनके जगह पर राज्य सरकार ने ओंकेश को प्रभारी ईएससी बनाया है।

Update: 2025-07-31 15:57 GMT

मंत्रालय

रायपुर। पीएचई याने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता शांडिल्य आज सेवानिवृत्त हो गए। राज्य सरकार ने उनकी जगह ओंकेश चंद्रवंशी को नया ईएनसी बनाया है। हालांकि, वे प्रभारी होंगे।

पीएचई के नए मुखिया बने चंद्रवंशी के पास सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल ग्रहण मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन पहुंचाने की जवाबदेही होगी। हालांकि, इसके लिए जलग्रहण मिशन बना हुआ है। मगर मिशन के पास अपना कोई सेटअप नहीं है। पीएचई ही जिलों में जल ग्रहण मिशन का कार्य करता है। वैसे भी पीएचई के पास कोई खास बजट है और न कोई विशेष काम। इस समय पीएचई के समक्ष सबसे बड़ा टास्क जलग्रहण मिशन है।

जलग्रहण मिशन में होने वाले घपले-घोटाले पर विधानसभा के हर सत्र में बवाल मचता है। राज्य में कहीं पानी टंकी बना है तो पाईपलाइन नहीं बिछी है तो कहीं पाईपलाइन बिछ गई है तो उसे घरो से जोड़ा नहीं गया है। कई जगह बिना बोर के ही टंकी खड़ा कर भुगतान प्राप्त कर लिया गया। कह सकते हैं, जलग्रहण मिशन में झोल-ही-झोल है। सरकार ने आईएएस जीतेंद्र शुक्ला को जलग्रहण मिशन का नया डायरेक्टर बनाया है।


Tags:    

Similar News