Patwari News: पटवारी सस्पेंड, एसडीएम की कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला...
Patwari News: बैठक के दौरान पटवारी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
Patwari News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में बगीचा एसडीएम ऋतुराज बिसेन ने कांसाबेल तहसील के पटवारी हल्का नं. 16 बांसबहार को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित पटवारी का नाम अमित कुमार चौहान है।
दरअसल, एसडीएम ने आज 10 जनवरी को तहसील कार्यालय कांसाबेल में पटवारी की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान पटवारी हल्का नं. 16 बांसबहार अमित कुमार चौहान द्वारा बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित एवं शासन के महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में योगदान नहीं किया जाना पाया गया। जो कि उनके स्वेच्छाचारितापूर्ण व्यवहार एवं कदाचार की श्रेणी में आता है तथा कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही प्रतीत होती है।
उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण अमित कुमार चौहान, हल्का पटवारी, हल्का नं.-16 बांसबहार को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार सन्ना निर्धारित किया किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।