पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण

रायपुर: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय, कचना रायपुर छत्तीसगढ़ एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय है। यहां छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु अध्ययन अध्यापन के अतिरिक्त खेलकुद के साथ ही साथ शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन भी किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष B.C.A., B.COM., B.A. तथा B.Sc (COMPUTER) के चयनित छात्रों chì CIPET "Central Institute Of Petrochemical Engineering And Technology” की रायपुर ईकाई का 07 नवंबर को भ्रमण कराया।

Update: 2025-11-08 06:04 GMT

रायपुर: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय, कचना रायपुर छत्तीसगढ़ एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय है। यहां छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु अध्ययन अध्यापन के अतिरिक्त खेलकुद के साथ ही साथ शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन भी किया जाता है।


इसी तारतम्य में इस वर्ष B.C.A., B.COM., B.A. तथा B.Sc (COMPUTER) के चयनित छात्रों chì CIPET "Central Institute Of Petrochemical Engineering And Technology” की रायपुर ईकाई का 07 नवंबर को भ्रमण कराया।



यह एक शासकीय संस्था है, जहां छात्रों ने 3D प्रिंटिंग, बैग निर्माण, बॉटल निर्माण आदि ईकाईयों के कार्य को खा एवं समझा। छात्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया गया।


इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमेन श्री सुशील शुक्ला जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा कहा की इस तरह का प्रयास छात्रों के सर्वागीण विकास में सहायक होगा। इस भ्रमण में श्री योगेश सोनी डॉ. निधि महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री दोलेश्वर केशरवानी मिश्रा तथा श्रीमती रंजू प्रमोद भी छात्रों के मार्गदर्शन के लिए साथ उपस्थित रहे ।




 


Tags:    

Similar News