NPG का सामाजिक सरोकार: मरीजों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करने सिम्स में लगवाया वाटर कूलर, कलेक्टर, SSP ने किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के नंबर-1 न्यूज वेबसाइट NPG.NEWS ने सामाजिक सरोकार का उदाहरण पेश करते हुए ग्रुप के प्रेरणास्त्रोत स्व0 श्रीमती सूर्यकुमारी दीक्षित और स्व. डॉ0 राजनारायण दीक्षित की स्मृति में प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिम्स में वाटर कूलर प्रदान किया।

Update: 2026-01-07 16:04 GMT

बिलासपुर। एनपीजी न्यूज खबरों के साथ सामाजिक सरोकार में भी अग्रणी भूमिका निभाते आया है। इस कड़ी में बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स में वॉटर कूलर भेंट की। इस आधुनिक वॉटर कूलर में नार्मल और ठंडा दोनों तरह का पानी मिलेगा।


एनपीजी मीडिया ग्रुप के प्रेरणास्त्रोत स्व0 श्रीमती सूर्यकुमारी दीक्षित और स्व0 डॉ. राजनारायण दीक्षित की स्मृति में वाटर कूलर लगवाया गया है। बिलासपुर के कलेक्टर संजय अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने वाटर कूलर का शुभारंभ किया। अतिथियों द्वारा वाटर हाउस की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रीफल फोड़ मरीजों के लिए पेयजल सुविधा को समर्पित किया गया। इस मौके पर सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति ने एनपीजी न्यूज और दीक्षित परिवार के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मरीजों की सुविधा बढ़ाने में ऐसे सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इससे अस्पताल की सेवाओं को और सुदृढ़ किया जा सकता है।

वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने कहा कि स्वच्छ पेयजल मरीजों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, और यह दान सिम्स में उपचाररत मरिजों के लिए निश्चित रूप से लाभकारी सिद्ध होगा। यह पहल समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है, जो मरीजों की सेवा हेतु आगे आकर सहयोग करने की भावना को प्रोत्साहित करेगी।


अपने माता-पिता की स्मृति में यह सेवा समर्पित करते हुए एनपीजी न्यूज के संपादक संजय के. दीक्षित ने कहा कि मरीजों के लिए स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना सच्ची श्रद्धांजलि है। सिम्स में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों मरीजों एवं उनके परिजनों को इसका लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर सिम्स के एनिस्थिसिया डिपार्टमेंट की एचओडी डॉक्टर मधुमिता मूर्ति, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र कश्यप, डॉ0 अशोक दीक्षित, राकेश दीक्षित, रुद्र अवस्थी, सूरज दीक्षित, राधाकिशन शर्मा और आनंद मिश्रा, विवेक शर्मा मौजूद थे।


2000 का ओपीडी

बता दें सिम्स छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल है। वहां प्रतिदिन 2000 का ओपीडी है। याने रोज इतने लोग ओपीडी में इलाज कराने आते हैं। बिलासपुर संभाग के अलावा पड़ोसी जिलों एवं राज्यों से भी यहां अच्छे इलाज के लिए जरूरतमंद मरीज पहुंचते हैं। सिम्स 600 बेड का अस्पताल है। डॉ. रमणेश मूर्ति इसके डीन हैं और डॉ. लखन सिंह अस्पताल मेडिकल सुपरिटेंडेंट।

Tags:    

Similar News