Nonveg Banned in Chhattisgarh: CG में 5 दिन नहीं मिलेगा नॉनवेज... फटाफट नोट कर लें डेट, बाद में ना कहना- बताया नहीं
Nonveg Banned in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर रायपुर नगरीय क्षेत्रों में मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया(No Nonveg Day In Raipur) है. 5 दिनों तक मांस-मटन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा.
Nonveg Banned in Chhattisgarh
Nonveg Banned in Chhattisgarh: रायपुर: अगस्त महीने से धार्मिक त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. इस महीने स्वतंत्रता दिवस समेत 5 दिन धार्मिक आयोजन होने वाले हैं. ऐसे में पावन पर्वों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर रायपुर नगरीय क्षेत्रों में मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया(No Nonveg Day In Raipur) है. 5 दिनों तक मांस-मटन की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा.
छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश पर रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया. इस माह त्याहारों के चलते पांच दिन मांस-मटन के बिक्री पर रोक लगाई है. रायपुर नगर पालिक निगम के क्षेत्र में आने वाले सभी पशुवध गृह एवं समस्त मांस-मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है.
रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर पालिक निगम स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार, नगर पालिक निगम रायपुर के जोन के सभी स्वास्थ्य अधिकारीगण अपने संबंधित क्षेत्रों में मांस-मटन की दुकानों, होटल, आदि का निरिक्षण करेंगे. अगर इन दिनों कहीं मांस-मटन की बिक्री होती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी.
किस किस दिन रहेगी रोक
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: कृष्ण जन्माष्टमी
19 अगस्त: पर्युषण पर्व प्रथम दिवस
26 अगस्त: श्रीगणेश चतुर्थी
27 अगस्त: पर्युषण पर्व अंतिम दिवस